IPL 2023 Live: राजस्थान 119 पर ढ़ेर, बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर, राशिद ने चटकाए 3 विकेट

0
450
IPL 2023 Live: Rajasthan piled on 119, scored the smallest score of the season, Rashid took 3 wickets latest sports news hindi
Advertisement

जयपुर। IPL 2023 में आज 48वें मुकाबले में Rajasthan Royals ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में ऑलआउट होकर 118 रन बना लिए है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में Gujrat Titans के गेंदबाजों ने राजस्थानी बल्लेबाजों को इस सीजन के सबसे छोटे स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। टीम की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, राशिद के हमवतन नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोशुआ लिटिल ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।

IPL 2023 से बाहर हुए केएल राहुल, WTC Final खेलने पर भी संशय!

Rajasthan Royals की प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल

Gujrat Titans की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन(विकेटकीपर-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

IPL 2023 में भी जारी है इस खिलाड़ी का फ्लॉप शो, अब खतरे में करियर
जयपुर में देखने को मिलेगी चौकों-छक्कों की बरसात

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मदद मिलती है। यहां पर अब तक कुल 47 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 32 बार जीत हासिल हुई है। वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 17 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर की बात की बात की जाए तो IPL 2023 में राजस्थान और सीएसके के बीच मैच में 5 विकेट पर 205 रन बना था। वहीं इस मैदान पर 197 रनों का रन चेज किया गया है। इससे अधिक का स्कोर को किसी भी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल नहीं किया है जबकि यहां का लोएस्ट स्कोर 92 रन का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here