Home Cricket Ipl IPL 2023 Live: लखनऊ ने कोलकता को दिया 177 रन का लक्ष्य,...

IPL 2023 Live: लखनऊ ने कोलकता को दिया 177 रन का लक्ष्य, पूरन ने खेली अर्धशतकीय पारी

0
IPL 2023 Live: Lucknow gave Kolkata a target of 177 runs, Pooran played a half-century innings latest sports news in hindi

कोलकता। IPL 2023 में आज 68वें मुकबले में Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बना लिए है। एतिहासिक ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ के निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। वहीं, क्विंटन डी कॉक ने 28 रन, प्रेरक मांकड़ ने 26 रन तथा आयुष बदोनी ने 25 रन बनाए। कोलकता के लिए वैभव अरोरा, शार्दुल ठाकुल और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए।

IPl 2023: जोस बटलर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, फिसड्डी बल्लेबाजों से भी बुरा हाल

Lucknow Super Giants की प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या(कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान

Kolkata Knight Riders की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज़(विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा(कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2023: RR की जीत के बाद दिलचस्प हुई अंकतालिका, अब टीमों के सामने बड़ी जीत दर्ज करने की चुनौती

कोलकाता ने 13 मैचों में से 6 और लखनऊ को मिली सात में जीत

कोलकाता को IPL 2023 में अब तक खेले गए 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। वहीं लखनऊ ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और पांच मैचों में हार मिली। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version