PAK vs SA: दूसरे वनडे में द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से हराया; डिकॉक का शतकीय धमाल

107
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बीती रात पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एकतरफा मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने पहला मैच दो विकेट से जीता था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 269 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी की बदौलत 59 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान की ओर से वसीम और फहीम को 1-1 विकेट मिला। कप्तान शाहीन अफरीदी को सफलता नहीं मिली।

क्विंटन डिकॉक के सामने बेबस दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज

PAK vs SA इस मैच में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम डिकॉक और प्रीटोरियस ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 गेंद में 81 रन की साझेदारी हुई। प्रीटोरियस ने 40 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। टोनी जॉर्जी 63 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। पारी में उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के जड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 119 गेंदों में 8 चौके और सात छक्के की मदद से 123 रन बनाए। ब्रीट्जके ने 21 गेंद में 17 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने एक और वसीम जूनियर ने एक विकेट लिया।

पाकिस्तान ने दिया था 270 रनों का लक्ष्य, बाबर लगातार फ्लॉप

इससे पहले PAK vs SA इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पूर्व कप्तान बाबर आजम भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 11 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 4 रन बनाए। सैम आयूब 66 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। तलत 20 गेंद में 10 रन ही बना सके। सलमान आगा ने 105 गेंद में 69 रन की पारी खेली। फहीम अशरफ ने 18 गेंद में 28 रन बनाए। कप्तान शाहीन अफरीदी एक रन ही बना सके। मोहम्मद नवाज ने 59 गेंद में 59 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने 4, पीटर ने तीन और बॉश ने दो विकेट लिए।

IND vs SA Unofficial Test : ध्रुव जुरेल का शतक, इंडिया-ए 255 पर ढेर; साउथ अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष जारी

डिकॉक ने तोड़ा सचिन-रोहित का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर और विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने PAK vs SA दूसरे वनडे में शतक जड़ तबाही मचाई। क्विंटन डी कॉक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 22 शतक जडऩे वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 157 पारियों में किया। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों को पछाड़ा। क्विंटन डी कॉक से आगे इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला, भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं।

Share this…