अहमदाबाद। IPL 2023 में आज 44वें मुकाबले में Delhi Capitals ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बना लिए है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में Gujrat Titans के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहित शर्मा ने 2 तथा राशिद खान ने 1 विकेट चटकाए। वहीं, दिल्ली के लिए अमन हकीम खान ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 51 रन बनाए।
ICC Rankings: 15 महीने से टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया को Team India ने पछाड़ा, टी-20 में भी नंबर-1
Delhi Capitals की प्लेइंग-11: डेविड वार्नर(कप्तान), फिलिप सॉल्ट(विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, एक्सर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा
Gujrat Titans की प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या(कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
ACC Premier Cup: नेपाल ने जीता टूर्नामेंट, एशिया कप में अब भारत और पाकिस्तान से होगी टक्कर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बरसते है रन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें यहां बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। यहां टॉस अहम भूमिका में रहता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का ऑप्शन चुन सकती है। यहां की विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन रहा है। जहां तक मौसम की बात है तो आज अहमदाबाद में हल्की बारिश की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन आज IPL 2023 के मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। अहमदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।