ACC Premier Cup: नेपाल ने जीता टूर्नामेंट, एशिया कप में अब भारत और पाकिस्तान से होगी टक्कर

0
594
ACC Premier Cup Nepal won the tournament, now India and Pakistan will compete in Asia Cup latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नेपाल। ICC द्वारा आयोजित किये ACC Premier Cup के फाइनल मुकाबले में नेपाल ने यूएई कोे 7 विकेट से हरा दिया हैै। नेपाल ने इस जीत के साथ एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब उसका मुकाबला ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान से होगा। नेपाल के त्रिभुवन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में नेपाल ने यूएई को एकतरफा अंदाज मेें हराया। सितंबर में अयोजित होने जा रहे एशिया कप में नेपाल की टीम पहली बार हिस्सा लेगी।

IPL 2023: अब प्लेऑफ के लिए कांटे का मुकाबला, यशस्वी से छिनी ऑरेंज कैप

प्रीमियर कप में नेपाल का सफर

नेपाल ACC Premier Cup के ग्रुप-ए में शामिल था। इस पूरे टूर्नामेंट में नेपाल द्वारा खेले गए सभी मैचों में खिलाड़ियों ने टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई। नेपाल ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया था। दूसरे मैच में नेपाल ने ओमान को 84 रन से मात दी। साउदी अरब के साथ हुआ तीसरा मुकबाला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। वहीं, चौथे मुकाबले में टीम ने कतर को 62 रन से करारी शिकस्त दी।

IPL 2023: अब अर्जुन तेंदुलकर की MI प्लेइंग XI में एंट्री मुश्किल, राह का कांटा बना यह खिलाड़ी

त्रिभुवन स्टेडियम में खेले गए ACC Premier Cup के सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल के सामने कुवैत की टीम थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने 42 ओवर में 9 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे। जावब में कुवैत की टीम ने 8.3 ओवर में 6 विकेट गवांकर सिर्फ 37 रन बनाए। वार्षाबाधित इस मैच को रद्द कर दिया गया और नेपाल की टीम टेबल टॉपर होने का कारण सीधे फाइनल में पहुँच गई।

IPL 2023: बीच मैदान लड़ने की मिली सजा, विराट कोहली और गौतम गंभीर पर तगड़ा जुर्माना

ACC Premier Cup के फाइनल मुकाबले में नेपाल के सामने यूएई की टीम थी। त्रिभुवन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सही साबित हुए इस निर्णय के चलते नेपाल की टीम ने यूएई को 33.1 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को टीम ने 30.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूएई के लिए आसिफ खान ने 54 गेंदों में 44 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। नेपाल की ओर से ललित राजबंशी ने 7.1 ओवर में 14 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी में गुलशन झा ने 84 गेंदों में नाबाद 67 रन की पारी खेली।

WTC Final: IPL में दो सीनियर खिलाड़ी चोटिल, अब बदला जाएगा पूरा स्क्वॉड!

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

ACC Premier Cup में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए नेपाल के संदीप लमिछाने को चुना गया। जिन्होंने 6 मैचों में 55 रन तथा 13 विकेट चटकाए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन यूएई के विृत्या अरविंद ने बनाए। उन्होंने 6 मैचों में 454 रन बनाए। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट ओमान के बिलाल खान ने चटकाए। बिलाल ने 6 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here