Home Cricket Ipl IPL 2023: वेंकटेश के शतक पर भारी पड़ी ईशान की पारी, Mumbai...

IPL 2023: वेंकटेश के शतक पर भारी पड़ी ईशान की पारी, Mumbai Indians ने कोलकता 5 विकेट से हराया

0
IPL 2023 Ishaan's innings overshadowed Venkatesh's century, Mumbai Indians beat Kolkata by 5 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

मुंबई। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Mumbai Indians ने Kolkata Knight Riders को 5 विकेट से हरा दिया है। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 185 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वानखेडे स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे इस मुकाबले में कोलकता के वेंकटेश अय्यर ने 104 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 58 रन की तूफानी पारी खेली।

IPL 2023 Live: राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखिए दोनों की प्लेइंग-11

15 साल बाद लगा KKR के बल्लेबाज का शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Kolkata Knight Riders के लिए शतकवीर वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों मेें 104 रन की शानदार पारी खेली। वे ऐसा करने वाले KKR के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है। उनसे पहले कोलकाता के लिए ब्रेंडन मक्कलम ने 15 साल पहले 158 रन की शतकिय पारी खेली थी। वेंकटेश के अलवा टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शुरुआत से ही बड़े हिट लगा रहे वेंकटेश का कोई भी अन्य बल्लेबाज साथ देने में नाकाम रहे। वहीं, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हरफलमौला बल्लेबाज आंद्रे रसल ने 11 गेंदों में 21 रन की तेज पारी खेली। Mumbai Indians की ओर से ऋतिक शौकीन ने 4 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीें, पीयूष चावला, रीले मेरेडिथ, कैमरून ग्रीन और डुआन जेनसन ने 1-1 विकेट लिए।

Ligue 1: लेंस को हराकर टॉप पर पहुंची PSG, मेसी और एम्बाप्पे ने दागे 1-1 गोल

ईशान और सूर्या की शानदार पारी

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 29 गेंदों में 65 रन तूफानी साझेदारी की। इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में टीम की ओर से खेल रहे रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाए। वहीं, शुरुआत से ही बड़े शॉर्ट लगा रहे ईशान ने 25 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी खेली। IPL 2023 में पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 43 रन बनाए। Kolkata Knight Riders की ओर से सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा उमेश यादव, लोकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version