Ranji Trophy : राजस्थान-मुंबई मैच ड्रॉ, आखिरी दिन यशस्वी ने खेली 156 रनों की शतकीय पारी

110
Advertisement

जयपुर। Ranji Trophy : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया Ranji Trophy मुकाबला रोमांचक मोड़ के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ। राजस्थान और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच में अंतिम दिन मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 269 रन बनाए, जिसके साथ ही मुकाबले का नतीजा तय नहीं हो सका। इस पारी में युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जमाया।

Mirabai Chanu का भार वर्ग 2028 ओलंपिक से हटाया, अब नए सिरे से करनी होगी तैयारी

राजस्थान की पहली पारी में धमाल

Ranji Trophy मैच के पहले दिन मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 254 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में 617 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। राजस्थान की ओर से दीपक हुड्डा ने शानदार दोहरा शतक (248 रन) लगाया, जबकि कार्तिक शर्मा ने भी बेहतरीन 139 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों की यह साझेदारी टीम की बड़ी बढ़त का आधार बनी।

Ranji Trophy पर आज फैसला कर सकती है BCCI

ICC Rankings : स्मृति मंधाना का नंबर-1 ताज गया, लौरा वोलवार्ड बनीं नई क्वीन ऑफ वनडे

जायसवाल और मुशीर की साझेदारी ने बचाई मुंबई

राजस्थान की विशाल बढ़त के जवाब में मुंबई ने दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की। ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान ने पहले विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की। मुशीर ने 115 गेंदों में 63 रन बनाकर पारी को स्थिरता दी, जबकि जायसवाल ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए शानदार शतक पूरा किया।

IHPL लीग में बवंडर, आयोजक भागे, गेल-शाकिब फंसे, अब बोर्ड की कार्रवाई, सलेक्टर्स को हटाया

रहाणे का योगदान

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 57 गेंदों पर 18 रन बनाए। उनकी जायसवाल के साथ 37 रनों की साझेदारी रही। दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 3 विकेट पर 269 रन बना लिए थे और राजस्थान-मुंबई Ranji Trophy मैच ड्रॉ घोषित किया गया।

Share this…