Home Cricket Ranji Trophy पर आज फैसला कर सकती है BCCI

Ranji Trophy पर आज फैसला कर सकती है BCCI

0

BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक आज, Ranji Trophy सहित 7 प्रस्तावों पर होगी चर्चा 

मुंबई। BCCI की आज होने जा रही अपेक्स काउंसिल की बैठक में Ranji Trophy के आयोजन पर मुहर लग सकती है। अपेक्स काउंसिल की बैठक में 7 मुद्दों पर चर्चा होनी है। जिसमें रणजी सहित डोमेस्टिक क्रिकेट का शिड्यूल और IPL 2021 का मिनी ऑक्शन सबसे अहम है। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक वर्चुअल तौर पर आयोजित की जा रही है।

वेन रूनी ने फुटबाॅल से लिया संन्यास, बतौर मैनेजर करेंगे काम

दरअसल, भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट में चल रही मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के बाद अब BCCI अगले महीने से Ranji Trophy के आयोजन पर विचार कर रहा है। BCCI सूत्रों का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है। पहले आईपीएल और अब मुश्ताक अली टूर्नामेंट चल रहा है। ऐसे में अब Ranji Trophy के आयोजन पर भी निर्णय किया जा सकता है।

Brisbane Test Live: शार्दूल-सुंदर के बीच 50+ रन की पार्टनरशिप, भारत 245/6

7 बिंदुओं पर होगी चर्चा

  • Ranji Trophy समेत कई घरेलू टूर्नामेंट पर चर्चा
  • ICC टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टैक्स विवाद पर चर्चा।
  • NCA प्रोजेक्ट पर चर्चा।
  • NCA और मुंबई में BCCI मुख्यालय के लिए कर्मियों की भर्ती।
  • ICC के 2023 –2031 के FTP से संबंधित मामलों पर चर्चा।
  • बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर अपडेट
  • किसी दूसरे बिजनेस पर भी चर्चा हो सकती है, जिसे अध्यक्ष जरूरी समझें।

Hardik Pandya के पिता का निधन, क्रुणाल ने छोड़ा टूर्नामेंट, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

बीसीसीआई का मानना है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जिस तरह का बायो बबल तैयार किया गया था, उसी फाॅर्मेट में Ranji Trophy का भी आयोजन संभव है। शीर्ष परिषद की बैठक के एजेंडे में डोमेस्टिक क्रिकेट पहले नंबर पर है। बीसीसीआई की कोशिश है कि डोमेस्टिक क्रिकेट को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाए। जूनियर और महिला क्रिकेट अभी बंद है। ऐसे में इन पर भी शीर्ष परिषद की बैठक में फैसला हो सकता है।

Brisbane Test Live: रोहित शर्मा OUT, बारिश के कारण मैच रुका

ये हो सकता है Ranji Trophy का फॉर्मेट

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि बोर्ड का पूरा फोकस डोमेस्टिक क्रिकेट को 100 फीसदी पटरी पर लाने का है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि फरवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू हो जाए। रणजी ट्रॉफी के लिए 6-6 टीमों के 5 ग्रुप और 8 टीमों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है। IPL 2021 से पहले Ranji Trophy का लीग चरण पूरा करने की कोशिश रहेगी। आईपीएल के बाद में नाॅकआउट चरण का आयोजन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य आयु वर्ग और महिलाओं के टूर्नामेंट भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version