Home sports Football Ligue 1: लेंस को हराकर टॉप पर पहुंची PSG, मेसी और एम्बाप्पे...

Ligue 1: लेंस को हराकर टॉप पर पहुंची PSG, मेसी और एम्बाप्पे ने दागे 1-1 गोल

0
Ligue 1 PSG reached the top after defeating Lens, Messi and Embappé scored 1-1 goals latest sports news in hindi
Pic Credit: @Ligue1UberEats

पेरिस। Ligue 1 फुटबॉल टूर्नामेंट में टॉप पर चल रही PSG ने Lens को 3-1 से हरा दिया है। पेरिस के पार्क डेस प्रिंसेस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले मेें टीम के कप्तान लियोनिल मेसी और किलियन एम्बाप्पे ने 1-1 गोल किये। इसी हार के साथ अब लेंस की टीम Ligue 1 के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, PSG अब भी टॉप पर बनी हुई है। इससे पहले पीसजी ने 9 अप्रेल को नाईस की टीम को 2-0 से मात दी थी।

IPL 2023 Live: कोलकता ने मुंबई को दिया 186 रन का लक्ष्य, वेंकटेश अय्यर ने जड़ा शानदार शतक

PSG ने 3-1 से खत्म किया मैच

मैच के शुरुआत से ही आक्रामक रवैये के साथ खेल रहे PSG के खिलाड़ियो ने लेंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। लेंस की टीम को बॉल को अपने पास रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम के लिए पहला गोल 31वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर कलियन एम्बाप्पे ने किया था। इसके बाद 37वें मिनट में टीम के मिडफिल्डर वितिंहा ने एक और गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। कप्तान लियानिल मेसी ने 40वें मिनट में टीम को ओर से तीसरा गोल और आखिरी गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी। Lens की ओर से इकलौता गोल 60वें मिनट में प्रेज़ेमिस्लाव फ्रेंकोव्स्की ने पेनल्टी गोल के रूप में किया।

IPL 2023: गुजरात-राजस्थान में भिड़ंत आज, टॉस तय करेगा कौन होगा विजेता

PSG के लिए सबसे ज्यादा गोल एम्बाप्पे के नाम

फ़्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने PSG के लिए सर्वाधिक गोल किये है। उन्होंने इसी साल 253 मैचों में 203 गोल कर एक नया इतिहास रचा था। 2017 से PSG के लिए खेल रहे एम्बाप्पे के अलावा इस लिस्ट में ब्रजील के नेयमार भी शामिल है। नेयमार ने 173 मैचों में 118 गोल किये है। वहीं, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनिल मेस्सी के नाम यूरोपीय शीर्ष 5 लीग में सबसे ज्यादा गोल है। वे 495 गोल के साथ यूरोपीय लीग के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version