मुंबई। IPL 2022: पिछले मैच में हार के झटके को दूर कर राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) की टीम आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। आज की जीत प्ले ऑफ के लिए राजस्थान का दावा और मजबूत कर देगी। रायल्स की टीम एक समय शीर्ष स्थान के लिए गुजरात टाइटंस को कड़ी टक्कर दे रही थी, लेकिन हाल में उसका प्रदर्शन गड़बड़ा गया। दूसरी ओर, पंजाब अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात पर आठ विकेट की जीत से उत्साह से भरी है।
IPL 2022 LSG vs KKR: आज हारा तो बाहर हो सकता है Kolkata Knight Riders
मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली टीम पंजाब प्लेआफ की अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी। Rajasthan Royals अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और इसका मुख्य श्रेय जोस बटलर को जाता है जिन्होंने अब तक वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वाधिक 588 रन बनाए हैं। शीर्षक्रम के दो अन्य बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल और कप्तान संजू सैमसन टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। इन दोनों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।
GT vs MI IPL 2022: रोमांचक मैच में जीता Mumbai Indians, गुजरात फिर हारा
यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पंजाब की बात करें तो इस टीम ने 10 मुकाबले खेल कर पांच में जीत हासिल की है।इसका नेट रन रेट -0.229 है। दूसरी तरफ राजस्थान ने भी 10 मुकाबले खेले हैं और उसे छह मैच में जीत मिली है। RR का नेट रन रेट +0.340 है।
Asian Games स्थगित, चीन में 10 सितंबर से होना था आयोजन
पंजाब की मजबूत वापसी
पंजाब कप्तान मयंक अग्रवाल की अगुआई में जीत के रास्ते पर लौट आई है। चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद पंजाब ने टेबल टॉपर गुजरात के दिए टारगेट को भी 16 ओवर में चेज कर दिखाया। GT को हालांकि इस हार से बहुत फर्क नहीं पड़ा लेकिन बड़ी जीत से PBKS के खिलाड़ियों का उत्साह जरूर बढ़ा होगा। जीत के सूत्रधार पंजाब के गेंदबाज रहे। राजस्थान के खिलाफ भी उनसे सधी हुई गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी।
पंजाब के लिए सबसे बड़ी समस्या उसके कप्तान मयंक का खराब प्रदर्शन है। दूसरे खिलाड़ी रन बना रहे हैं तो मयंक की परफारमेंस पर अधिक चर्चा नहीं हो रही, लेकिन आगे चलकर यह पंजाब के लिए घातक साबित हो सकता है। लियाम लिविंगस्टोन ने 117 मीटर का विशालकाय छक्का लगाकर सीजन के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनसे एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
डिस्कस थ्रोअर Kamalpreet Kaur को झटका, डोप टेस्ट में फेल, लगा बैन
संजू सैमसन को खेलनी होगी कप्तानी पारी
Rajasthan Royals टॉप 4 में जरूर मौजूद है लेकिन उसके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के दौरान जोस बटलर के अलावा किसी बल्लेबाज ने रन बनाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई। अगर बटलर के 67 बनाने के बावजूद टीम बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पा रही है तो यह राजस्थान के लिए खतरे की घंटी है।
संजू सैमसन को इंडियन क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है लेकिन अगर वह अपने प्रदर्शन से टीम को मुकाबले नहीं जिताएंगे, तो वह टैलेंट किसी काम का नहीं माना जाएगा। संजू के बल्ले से कुछ पारियों में छिटपुट रन जरूर निकले हैं लेकिन बड़ी इनिंग अब तक मिसिंग रही है। अगर Rajasthan Royals को IPL 15 में लंबा सफर तय करना है तो बटलर के अलावा दूसरे बल्लेबाजों को भी पूरी जिम्मेदारी से बैटिंग करनी होगी।