Punjab Kings ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ IPL 2022 से विदाई

0
236
IPL 2022 Punjab Kings beat Hyderabad by 5 wickets to bid farewell to victory latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 70वें और लीग के आखिरी मुकाबले में Punjab Kings (PBKS) ने Sunrisers Hyderabad (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस मैच के साथ ही अब IPL 2022 के लीग मैचों की समाप्ती भी हो गई। पॉइंट्स टेबल में Punjab Kings ने यह सीजन 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ में छठें स्थान पर समाप्त किया है। वहीं, हैदराबाद ने 14 में 6 जीत अैर 8 हार के साथ में 8वें स्थान पर रहकर विदाई ली।

IPL 2022 Playoffs: गुजरात को चुनौती देगी Rajasthan Royals, ये है पूरा शिड्यूल

हैदराबाद की धीमी बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sunrisers Hyderabad की टीम के बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में ओपनर अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 43 रन बनाए। इस पारी में लगातार गिरते विकटों के बीच में मिडिल ऑर्डर ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। Punjab Kings की ओर से इस मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट तथा नाथन एलिस ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड-अफ्रीका सीरीज के लिए Team India घोषित, राहुल को कमान, उमरान की एंट्री

लिविंगस्टन की तूफानी पारी

158 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Punjab Kings की टीम को बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत नहीं दी थी। ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 23 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन ने शाहरुख खान के साथ मिलकर पारी को संभालना चाहा। लेकिन, शाहरुख भी ज्यादा देर अपने आप को नहीं रोक पाए और 19 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। शिखर ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए।

Bahrain Para Badminton: प्रमोद भगत और तरुण ढिल्लो ने भारत को दिलाया सोना

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान मंयक अग्रवाल (1) ने भी अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। इसके बाद लियाम लिविंगस्टन ने पारी को संभालते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 22 गेंदों में सर्वाधिक 49 रन बनाकर मैच को 15.1 ओवर में ही समाप्त कर दिया। लियाम ने इस पारी में 5 छक्कें और 2 चौके लगाए। Sunrisers Hyderabad की ओर से फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, वॉशिंगटन सुन्दर, जगदीशा सुचीथ और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here