Home Cricket इंग्लैंड-अफ्रीका सीरीज के लिए Team India घोषित, राहुल को कमान, उमरान की...

इंग्लैंड-अफ्रीका सीरीज के लिए Team India घोषित, राहुल को कमान, उमरान की एंट्री

0
Team India announced for England-Africa series, KL Rahul will lead, Umran malik is new face Sports breaking news today

मुंबई। Team India: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20I Series) और इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो चुकी है। टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान बनाए गए हैं। यह बतौर कप्तान राहुल की तीसरी सीरीज होगी।

इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में एक टेस्ट मैच में और अफ्रीका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान बने थे। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रोहित बतौर कप्तान और विराट कोहली Team India में लौट आएंगे।

Thailand Open: ओलंपिक चैंपियन से सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज नौ जून से होगी और यह 19 जून तक खेला जाएगा। इसके मैच दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। वहीं, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 16 जून को रवाना होगी। टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।

Team India टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के बाद से वह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। हार्दिक बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा रहे हैं। इस सीजन वह 13 मैचों में 41.30 की औसत और 131.52 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बना चुके हैं। साथ ही उन्होंने चार विकेट भी लिए हैं।

Team India टी20 टीम- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Archery World Cup: कंपाउंड टीम ने जीता गोल्ड, 5 पदकों के साथ भारत का सफर समाप्त

टेस्ट टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version