मुंबई। IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। प्रोटियाज टीम भारत के इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। सबसे पहले 14 नवंबर से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी जो कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच भी एक टेस्ट सीरीज खेली गई। हालांकि, यह दोनों टेस्ट अनाधिकारिक थे लेकिन खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से भारत की प्लेइंग 11 पर पहले टेस्ट में बड़ा असर पड़ सकता है।
T20 WC 2026 वेन्यू पर बड़ी अपडेट, पाकिस्तान के लिए शिफ्ट होगा सेमीफाइनल का स्टेडियम
ध्रुव जुरेल ने किया है लगातार शानदार प्रदर्शन
ध्रुव जुरेल की बात करें को उन्होंने पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। इससे पहले भारतीय टीम के लिए भी वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उनका हालिया प्रदर्शन देखते हुए यह साफ नजर आ रहा है कि वह अब IND vs SA सीरीज में भारतीय प्लेइंग 11 में बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए तैयार हैं। इधर, ऋषभ पंत भी अब फिट होकर टीम में आ चुके हैं और उनका भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना लगभग तय माना जा रहा है। यानी पंत और जुरेल दोनों कोलकाता टेस्ट की प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं। तो फिर बाहर कौन जाएगा?
IND vs SA : टीम इंडिया के सामने अब WTC चैंपियन साउथ अफ्रीका की चुनौती, देखिए पूरा शेड्यूल
नितीश रेड्डी या साईं सुदर्शन होंगे बाहर
अगर पंत और जुरेल दोनों खेलते हैं तो भारतीय टीम को नितीश कुमार रेड्डी या फिर साई सुदर्शन को बाहर करना पड़ सकता है। अगर नितीश बाहर होते हैं तो एक नियमित गेंदबाज बढ़ाना पड़ेगा। वहीं अगर साई सुदर्शन बाहर हुए तो गेंदबाजी आक्रमण में खास बदलाव नहीं होते दिखेंगे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल को नंबर 3 की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। भारत के स्क्वाड का इस IND vs SA दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान हो चुका है।
PAK vs SA : पाक ने जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीको सीरीज में 2-1 से मात
IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
IND vs AUS : भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज, पांचवा मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs SA पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
नितीश के बाहर होने पर: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।
साई सुदर्शन के बाहर होने पर: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।












































































