Kolkata से भिड़ेगी Rajasthan Royals, प्ले ऑफ की दावेदारी मजबूत करने का मौका

0
667
IPL 2022: In today's match this could be the probable playing XI of both the teams latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 47वां मुकाबला Rajasthan Royals (RR) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच होने जा रहा हैं। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाला यह मैच शाम 7ः30 बजे प्रसारित होगा। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं, तब राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में कोलकता को 7 रन से हराया था। उम्मीद है कोलकता इस मैच में जीत के साथ पुराना हिसाब चुकता करेगा।

IPL 2022: दिल्ली को हराकर दूसरे स्थान पर आई Lucknow Super Giants

दोनों टीमें IPL में अब.तक 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 13 मैच Kolkata Knight Riders ने तथा 12 मैच Rajasthan Royals ने अपने नाम किये हैं। इस समय राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, कोलकता 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ 8वें स्थान पर है।

FIFA Women’s Under-17 World Cup: झारखंड की आदिवासी बेटियां भारतीय शिविर में होंगी शामिल

शानदार लय में राजस्थान के खिलाड़ी

यह सीजन अभी-तक Rajasthan Royals के लिए बेहद खास रहा है। इस बार यह टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में एक है। अगर आज के मैच में राजस्थान अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करता है तो, यह टीम के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता हैं।

Cheteshwar Pujara का जलवा, काउंटी क्रिकेट में बनाया ये शानदार रिकार्ड

टीम के बल्लेबाजें की बात करें तो, अपर ऑर्डर में टीम के पास जॉस बटलर, डेरी मिचेल, देवदत्त पेडीकल और कप्तान संजू सैमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में शिमरन हेटमायर, रियान पराग और रविचंद्रन आश्विन जैसे ऑलरांउडर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं।

La Liga: रियाल मैड्रिड ने जीता खिताब, एस्पेनयोल को 4-0 से ठोका

राजस्थान में हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर

इस समय Rajasthan Royals के पास ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों मौजूद हैं। ऑरेंज कैप को जॉस बटलर तथा पर्पल कैप को युजवेंद्र चहल ने अपने शानदार प्रदर्शन से हासिल कर रखा है। जॉस बटलर ने 9 मैचों में 71.75 की औसत से 566 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल ने अपने 9 मैचों में 13.68 की औसत से शानदार गेंदबाजी कराते हुए 19 विकेट चटकाए हैं।

Asian Games 2022 पर संकट, भारत की भागीदारी चीन के रुख पर निर्भर

कोलकता में है तख्तापलट करने वाले ऑलराउंडर्स

पिछले साल रनरअप रहे Kolkata Knight Riders के खिलाड़ी मैच पलटने में माहिर हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, कप्तान श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स जैसे बड़े बल्लेबाज अपर ऑर्डर में मौजूद हैं।

वहीं, मिडिल ऑर्डर में नितिश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और पेट कमिंस जैसे खतरनाक ऑलरांउडर्स शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास वरूण चक्रवर्ती, रसिक सलाम और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here