नई दिल्ली। IPL 2022 आज 47वें मुकाबले में Rajasthan Royals और Kolkata Knight Riders (KKR) इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने जा रही हैं। मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे होने वाले इस मुकाबले में दोनों की सम्भावित प्लेइंग इलेवन पर सभी की नजरें टीकी हुई हैं।
Christiano Ronaldo इसी साल छोड़ सकते हैं मैनचेस्टर युनाइटेड
राजस्थान ने पिछली बार जीता था मैच
पिछले मैच में जब दोनों का सामना हुआ था। तब Rajasthan Royals ने Kolkata Knight Riders को बेहद रोमांचक मैच में 7 रनों से हराया था। इस मैच में राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लेकर मैच को राजस्थान की झोली ड़ाला था। इस मैच में राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने सीजन का अपना दूसरा शतक भी जमाया था।
Kolkata से भिड़ेगी Rajasthan Royals, प्ले ऑफ की दावेदारी मजबूत करने का मौका
शानदार लय में राजस्थान के खिलाड़ी
यह सीजन अभी-तक Rajasthan Royals के लिए बेहद खास रहा है। इस बार यह टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में एक है। अगर आज के मैच में राजस्थान अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करता है तो, यह टीम के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता हैं।
IPL 2022: धोनी की कप्तानी में Chennai Super Kings की वापसी, हैदराबाद को 13 रन से हराया
राजस्थान में हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर
इस समय Rajasthan Royals के पास ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों मौजूद हैं। ऑरेंज कैप को जॉस बटलर तथा पर्पल कैप को युजवेंद्र चहल ने अपने शानदार प्रदर्शन से हासिल कर रखा है। जॉस बटलर ने 9 मैचों में 71.75 की औसत से 566 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल ने अपने 9 मैचों में 13.68 की औसत से शानदार गेंदबाजी कराते हुए 19 विकेट चटकाए हैं।
IPL 2022: दिल्ली को हराकर दूसरे स्थान पर आई Lucknow Super Giants
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
Rajasthan Royals: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), जिमी नीशम, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा
FIFA Women’s Under-17 World Cup: झारखंड की आदिवासी बेटियां भारतीय शिविर में होंगी शामिल
कोलकता की संभावित प्लेइंग इलेवन
Kolkata Knight Riders: श्रेयस अय्यर कप्तान, आरोन फिंच, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, सुनील नरेन।