BCCI : राजस्थान से दूसरी महिला मैच रेफरी बनीं आस्था माथुर

971
Aastha Mathur becomes second female match referee from Rajasthan, latest sports update
Advertisement

जयपुर। BCCI : आस्था माथुर BCCI के मैच रेफरी पैनल में शामिल होने वाली राजस्थान की दूसरी महिला बन गई हैं। बीसीसीआई द्वारा जून में आयोजित मैच रेफरी (BCCI match referee) परीक्षा में आस्था ने 5वां स्थान हासिल किया। पूरे देश से कुल 62 लोगों ने मैच रेफरी का एग्जाम दिया था। इनमें से टॉप-10 को ही बीसीसीआई पैनल में शामिल किया गया है। रेलवे के शिवाकांत शुक्ला 84.5 अंक के साथ नंबर- 1 पर रहे। राजस्थान की आस्था ने 77.5 अंक के साथ यह सफलता हासिल की। इससे पहले राजस्थान की पूर्व क्रिकेटर मीनाक्षी बंसल भी बीसीसीआई के मैच रेफरी पैनल में जगह बना चुकी हैं। वे 2018 से इस पैनल में शामिल हैं।

IND vs ENG: लंच से पहले दो विकेट, इंग्लैंड को 300 के अंदर समेटना; तीसरे दिन इस रणनीति के साथ उतरेगा भारत

ये हैं राजस्थान के BCCI पैनलिस्ट

मैच रेफरी : मीनाक्षी बंसल, आस्था माथुर।

अम्पायर : तपन शर्मा, कमलेश शर्मा, राजीव गोदारा, गजानंद वशिष्ठ।

वीडियो एनालिस्ट : विजेन्द्र सैनी, सुरेन्द्र खेराजानी, मनीष गोयल, प्रतीक छाबरा, भरत सिसोदिया, संजय वीर, धर्मेन्द्र मीणा।

स्कोरर : भूपेन्द्र भाटी, मनोज भटनागर, दीपक शर्मा, तपेश कौशिक, राजेन्द्र केवलिया, मोहित केवलिया।

IND W vs ENG W: इतिहास रचने की कगार पर टीम इंडिया, आज जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज फतह पर निगाहें

आरसीए एडहॉक कमेटी ने दी बधाई

आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत, सदस्य धनंजय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी व मोहित यादव ने आस्था माथुर को BCCI मैच रेफरी बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

https://fitsportsindia.com/cricket/icc-announces-umpires-and-referees-for-world-cup-nitin-menon-will-be-indias-only-umpire/

Share this…