नई दिल्ली। IPL 2022: राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आज डबल हैडर के पहले मुकाबले में 6 विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस के 9 मैचों में 16 अंक हो गए हैं और उसका प्ले ऑफ में स्थान तय हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के IPL 2022 में पहले अर्धशतक के दम पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसे गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में महज 4 विकेट के नुकसान पर हांसिल कर लिया। मिलर 24 गेंदों पर 39 रन और राहुल तेवतिया 25 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे।
शुभमन-साहा की शानदार साझेदारी
171 के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को मैच में शानदार शुरुआत मिली। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। साहा का विकेट हसरंगा ने लिया। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले साहा ने मैच में 22 गेंद में 29 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके निकले। वहीं, शुभमन एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 31 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट शाहबाज अहमद ने लिया।
A steady start from @gujarat_titans 👊
At the end of the powerplay, #GT are 46/0.
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/XAZXNdxXlW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
गुजरात को मिला 171 रनों का टारगेट
आरसीबी ने पहली पारी में Virat Kohli और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला है। बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। कप्तान फाफ डुप्लेसिस दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें प्रदीप सांगवान ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों पर 99 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, रजत ने भी आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। रजत 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।
Half-centuries from Virat Kohli and Rajat Patidar guide #RCB to 170/6 👌#GT‘s chase coming up shortly 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/i6p7kp25ez
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
Virat Kohli के बल्ले से निकला पहला पचासा
आरसीबी के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज Virat Kohli आखिरकार IPL 2022 में अपना पहला अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया और पिछले कुछ मैचों में किए गए अपने बेहद खराब प्रदर्शन से निजात पाई। कोहली ने कप्तान डुप्लेसिस के शून्य पर आउट होने के बाद टीम को संभालने का काम बखूबी किया और दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार के साथ मिलकर 99 रन की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को सही रास्ते पर लाने का काम किया। रजत ने भी उनका खूब साथ निभाया और 32 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली।
For his fine opening act of 5⃣8⃣, @imVkohli is our Top Performer from the first innings 👌👌
A look at his batting summary 👇#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/DhI1idTv1y
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
फॉफ लगातार तीसरे मैच में फेल
RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए। इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेल रहे प्रदीप सांगवान ने ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद डाली जो बाहर जा रही थी। फाफ गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाने गए और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और साहा ने एक आसान कैच लपक लिया।
Happy Birthday Rohit Sharma: .. तो बैटर की जगह स्पिनर होते रोहित शर्मा
गुजरात की टीम ने मैच में दो बदलाव किए। यश दयाल और अभिनव मनोहर की जगह प्रदीप सांगवान और साई सुदर्शन आए हैं। वहीं, RCB में सुयश प्रभुदेसाई की जगह महिपाल लोमरोर को मौका मिला।
प्लेइंग इलेवन-
Gujarat Titans- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
RCB- फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली (Virat Kohli), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड