Happy Birthday Rohit Sharma: .. तो बैटर की जगह स्पिनर होते रोहित शर्मा

0
491
celebrating 35th Happy Birthday Rohit Sharma Team India Latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Happy Birthday Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया रोहित को हिटमैन के नाम से जानती है। रोहित दुनिया के अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिसने 5 बाल आईपीएल का खिताब जीता है। हालांकि यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिस रोहित शर्मा को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अपना करियर बतौर स्पिनर शुरू किया था। हालांकि बाद में अपने कोच की सलाह पर उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू कर दिया। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन चुका है। रोहित दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो वनडे में तीन बार दोहरा शतक जमा चुके हैं।

IPL 2022: Rajasthan Royals से आज भिड़ेगी Mumbai, पहली जीत की तलाश में रोहित

गरीबी में बीता बचपन
Rohit Sharma का बचपन काफी गरीबी में बीता है। उनके पिता गुरुनाथ शर्मा, ट्रेवल कंपनी की देखभाल का काम करते थे। रोहित के पिता की इनकम ज्यादा नहीं थी, इसलिए उनका लालन पालन बोरीवली में उनके दादा और चाचा ने किया था। रोहित ने 1999 में अपने चाचा की आय से ही एक क्रिकेट कैम्प में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हिटमैन को उनके चाचा ने ही पहला क्रिकेट बैट दिलाया था।

उस समय रोहित के कोच दिनेश लाड थे और उन्होंने कहा था कि तुम अपने विद्यालय को बदल कर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आ जाओ, क्योंकि लाड वहीं पर कोच के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने ऐसा कहा ताकि रोहित को क्रिकेट खेलने में ज्यादा सुविधा मिल सके।

IPL 2022: आज Gujarat Titans से हारी RCB तो दिल्ली की होगी बल्ले-बल्ले

2007 में किया इंटनरनेशनल डेब्यू
2007 के आयरलैंड दौरे पर Rohit Sharma को टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। हालांकि, उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आ सकी। इसके बाद रोहित 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में भी चुने गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हिटमैन को पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। भारत ने मैच 37 रन से जीता और शर्मा जी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेली थी।

IPL 2022: पंजाब को 20 रनों से हराया, Lucknow Super Giants की छठी जीत

2013 में किया टेस्ट डेब्यू
वनडे और टी-20 क्रिकेट में धाक जमाने के पूरे 6 साल बाद हिटमैन Rohit Sharma को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। रोहित ने अपने टेस्ट करियर का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 नवंबर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डेन्स पर किया था। उस मैच में रोहित ने 177 रनों की पारी खेली थी। अपने दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने विंडीज के खिलाफ शतक ठोका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here