नई दिल्ली। IPL 2022 में अब तक 22 मैच हो चुके हैं। लीग राउंड में 70 मुकाबले खेले जाएंगे। महाराष्ट्र के चार मैदानों पर लीग राउंड के सभी मैच होने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक प्लेऑफ मैचों के लिए मैदान के नामों का एलान नहीं किया है। अब यह खबर सामने आई है कि फाइनल (IPL Final) का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जा सकता है।
IPL 2022: CSK vs RCB मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी, सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Garden) में प्लेऑफ दो मैच आयोजित हो सकते हैं। अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होती है तो ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर-1 (Qualifier 1) के साथ-साथ एलिमिनेटर (Eliminator) मैच खेला जा सकता है। इसके बाद क्वालीफायर-2 (Qualifier 2) के साथ फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। बीसीसीआई जल्द ही आधिकारिक रूप से एलान कर सकता है।
IPL 2022: उथप्पा-शिवम के तूफान में उड़ी बैंगलोर, CSK की पहली जीत
अब तक IPL 2022 सुचारू रूप से चल रहा है और मौजूदा स्थितियों को देखते हुए बोर्ड दो स्थानों पर प्लेऑफ (Playoff) की मेजबानी कर सकता है। सिर्फ दो शहरों में यात्रा होने के कारण बायो-बबल को ठीक से बनाए रखा जा सकता है। इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि लखनऊ को प्लेऑफ के कुछ मैचों की मेजबानी दी जा सकती है, लेकिन कई चुनौतियों के कारण कोलकाता और अहमदाबाद का नाम आगे बढ़ाया गया है।
दुसरे टेस्ट मैच में South Africa ने Bangladesh को एकतरफा मुकाबले में 332 रनों से हराया
2021 में कई खिलाड़ियों के कोरोना (Corona) संक्रमित होने के बाद आईपीएल (IPL) को बीच में रोकना पड़ा था। उसके बाद दूसरे चरण का आयोजन यूएई में हुआ था। बोर्ड इस बार कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाह रहा है। प्लेऑफ के दौरान कितने दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे इसका फैसला मैच से कुछ दिन पहले लिया जाएगा। वहीं, बोर्ड जल्द ही मई के तीसरे सप्ताह में होने वाले महिला टी20 (T20) चैलेंज की तारीखों और मैदानों को लेकर भी एलान कर सकता है। पुणे में महिला टी20 चैलेंज के मैचों का आयोजन हो सकता है।