Home Cricket दुसरे टेस्ट मैच में South Africa ने Bangladesh को एकतरफा मुकाबले में...

दुसरे टेस्ट मैच में South Africa ने Bangladesh को एकतरफा मुकाबले में 332 रनों से हराया

0
In the second test match, South Africa beat Bangladesh by 332 runs in a one-sided match latest sports news in hindi
Pic Credit: @OfficialCSA

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए South Africa और Bangladesh के बीच दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 332 रनों से हरा दिया है। अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी में 453 रन बनाए और बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में सिर्फ 217 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने बिना फॉलो-ऑन दिए दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। वही 413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम मात्र 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

IPL 2022: हार का परचम रोकने उतरेगी Chennai Super Kings, Banglore लगा सकती है जीत का चौका

बांग्लादेशी गेंदबाजों के छूटे पसीने

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे South Africa के बल्लेबाजोे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए Bangladesh के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। टीम ने अपनी पहली पारी में 453 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर डिएन एल्गर ने 89 गेंदों पर 70 रन, कीगन पीटरसन ने 124 गेंदों में 64 रन, तेंदा बेवूमा ने 162 गेंदों में 67 रन तथा केशव महाराज ने 95 गेंदों में सर्वाधिक 84 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से तेजुल ईसलाम ने 50 ओवर में 135 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। खलील अहमद ने 29 ओवर में 100 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad की लगातार दूसरी जीत, Gujrat Titans को 8 विकेट से हराया

Bangladesh की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप

453 रनों का पीछा करने उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ कमाल नही सकें और पहली पारी में सिर्फ 217 रनों पर ऑलआउट हो गए। टीम की ओर से केवल एक ही अर्धशतक लगा। जो कि मुशफिकर रहीम ने 136 गेंदों में सर्वाधिक 51 रन के रूप में बनाए। South Africa की ओर से सिमन हार्मर और वियान मुल्डर ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, केशव महाराज और ओलिवर ने 2-2 विकेट चटकाए।

ICC T-20 World Cup 2024 की मेजबानी करेंगे ये 2 देश

बिना फॉलो-ऑन दिए खेली दूसरी पारी

South Africa ने बांग्लादेश को बिना फॉलो-ऑन दिए अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत कर दी थी। टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। बल्लेबाजी ने सारेल इर्वी ने 66 गेंदों पर सर्वाधिक 41 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तेजुल इस्लाम ने 15 ओवर में 67 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

IPL 2022: Ravichandran Ashwin ने IPL इतिहास में पहली बार किया यह काम

80 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश

453 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Bangladesh की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 80 रनों पर ही सिमट गई। बल्लेबाजी में लिटन दास ने 33 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 12 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए। केशव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों खिताबों से सम्मानित किया गया।

Junior Hockey World Cup: सेमीफाइनल में हारीं भारतीय महिलाएं, नीदरलैंड्स ने दी 3-0 से शिकस्त

पहली बार बीच मैच खिलाड़ी हुए रिप्लेस

South Africa की ओर से खाया जोंडो को मैच के चौथे दिन इरवी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लिया गया। वहीं, इसी प्लेइंग इलेवन में मुल्डर की जगह ग्लेनटन स्टुरमैन को टीम में शामिल किया गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के दिये गए एक बयान के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों को अस्वस्थ महसूस हुआ और अगले दिन दोनों ही खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आ गए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उसी समय कोविड-19 रिप्लेसमेंट प्रोटोकॉल लागू किया। जिससे Bangladesh क्रिकेट बोर्ड भी सहमत था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version