IPL 2021: क्या चेन्नई जीतेगी खिताब, क्या कहते हैं पिछले सालों के आंकड़े

0
476
IPL 2021 Will Chennai win the title, what do the figures of previous years say, KKR RCB DC Point Table Latest Sports News
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। प्लेऑफ के पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। आज आरसीबी और केकेआर के बीच ऐलीमिनेटर खेला जाना है। इसी के साथ अब चर्चाएं इस बात को लेकर गर्म होने लगी हैं कि इस बार खिताब किसकी झोली में जाएगा। क्या चेन्नई अपना चौथा खिताब जीतेगी, या विराट कोहली अपनी कप्तानी के आखिरी पायदान पर आरसीबी को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाएंगे। क्या केकेआर जीतेगी या दिल्ली का भाग्य उदय होगा।

IPL 2021: एलिमिनेटर में आज भिड़ेंगी RCB और KKR, ये होगी कोहली की रणनीति

ऐसे में नजर डालते हैं पिछले सालों के आंकड़ों पर ताकि इस बात का अंदाजा लगाया जा सके कि टीमों को किस तरह मिली है खिताबी जीत। दिल्ली की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर है। वहीं, चेन्नई की टीम नंबर दो पर काबिज है। इस सीजन चेन्नई के चैंपियन बनने की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर है और IPL में नंबर 2 पर रहने वाली टीम 6 बार चैंपियन बनी है।

IPL 2021: रिकार्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

नंबर-2 पर रहकर चैंपियन बनी IPL टीमें- 2011(चेन्नई), 2012(कोलकाता), 2013(मुंबई), 2014(कोलकाता), 2015 (मुंबई) और 2018 में (चेन्नई)

नंबर-1 पर रहकर चैंपियन बनी IPL टीमें- 2008 (राजस्थान), 2017(मुंबई), 2019(मुंबई) और 2020(मुंबई)

नंबर-3 और नंबर-4 पर रहकर चैंपियन बनी IPL टीमें- 2010 (चेन्नई), 2016 (हैदराबाद), नंबर 4 पर रहकर सिर्फ हैदराबाद साल 2009 में IPL जीती।

IPL 2021: पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने दिल्ली को दी 4 विकेट से मात, फाइनल में पहुंची

इतिहास चेन्नई के पक्ष में

अगर आंकड़ों की बात करें तो इतिहास IPL 2021 में चेन्नई के पक्ष में है। आईपीएल में 6 बार वो टीम चैंपियन बनी है जो पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रही। आईपीएल 2021 में चेन्नई दूसरे स्थान पर रही है। अब क्वालिफायर 1 में दिल्ली को हराकर चेन्नई फाइनल में भी दस्तक दे चुकी है और अपने चौथे खिताब से महज एक कदम दूर है। इससे पहले चेन्नई ने 2010 में मुंबई, 2011 में बैंगलोर और 2018 में हैदराबाद को शिकस्त देकर आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। तो क्या इस बार भाग्य एक बार फिर चेन्नई के साथ होगा, यह देखने वाली बात होगी।

ICC T20 World Cup: विजेताओं पर बरसेगा जमकर पैसा, आईसीसी का ऐलान

दिल्ली के पास भी मौका

आईपीएल पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम चार बार चैंपियन बनी है। इस बार दिल्ली टेबल में पहले स्थान पर रही। लेकिन क्वालिफायर 1 में चेन्नई से हार गई है। हालांकि उसे अभी फाइनल में पहंचने का एक और मौका मिलेगा। आज खेले जाने वाले IPL 2021 के ऐलिमिनेटर के विजेता से अब दिल्ली की क्वालिफायर 2 में भिड़ंत होगी। अगर दिल्ली जीती तो लगातार दूसरे साल फाइनल खेलेगी और खिताब जीतने का मौका भी मिलेगा।

Thomas Uber Cup 2021: भारत ने स्पेन को 3-2 से दी शिकस्त, साइना चोटिल

क्या चमकेंगे बैंगलोर और केकेआर के सितारे

IPL 2021 के ऐलिमिनेटर में आज बैंगलोर और केकेआर आमने-सामने होंगे। आरसीबी आज तक भी आईपीएल चैंपियन नहीं बन सकी है। सिर्फ 2016 में टीम फाइनल तक पहुंची थी। जबकि केकेआर वर्ष 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी है। देखना रोचक होगा कि आज कौन सी टीम जीतकर क्वालिफायर 2 में खेलने का हक हांसिल कर पाती है। पॉइंट टेबल में नंबर 3 पर रहने वाली टीम दो बार और नंबर 4 पर रहने वाली टीम सिर्फ एक बार खिताब जीत सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here