IPL 2021: रिकार्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

0
520
IPL 2021 Chennai Super Kings reached the final for the record 9th time defeated delhi capitals in 1st qualifier
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया और इस सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। चेन्नई सुपर किंग्स का आइपीएल में ये 12वां सीजन है और इनमें से ये टीम नौवीं बार फाइनल में पहुंची है।

सीएसके इस लीग में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। इस मुकाबले में एक समय सीएसके के लिए राह आसान नहीं लग रहा था, लेकिन कप्तान धौनी ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया। वहीं धौनी पहली बार IPL प्लेआफ में सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 6 गेंदों पर एक छक्का व 3 चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।

पिछले सीजन यानी साल 2020 में सीएसके प्लेआफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन IPL 2021 में धौनी की कप्तानी में टीम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला और शुरू से ही ये टीम हावी नजर आई। 14 लीग मुकाबले में इस टीम को 9 में जीत मिली तो वहीं 5 में हार भी मिली, लेकिन जब टीम को पहले क्वालीफायर में खेलने का मौका मिला तो कई भी गलती नहीं करते हुए इस टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले सीएसके 8 बार फाइनल में पहुंची थी और तीन बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की। इस सीजन में सीएसके जिस तरह से खेल रही है वो टाइटल की सबसे बड़े दावेदार के तौर पर उभरी है।

आखिरी ओवर का रोमांच

अंतिम ओवर में चेन्नई को 13 रनों की दरकार थी और पहली ही गेंद पर टॉम करन ने मोइन अली (16) को दिल्ली को छठी सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद धोनी ने लगातार दो चौके लगाकर चेन्नई को मुकाबले में वापस ला खड़ा किया। करन की अगली गेंद वाइड रही और उसके बाद धोनी ने फिर ने चौका लगाते हुए CSK की जीत पर मुहर लगा दी।

IPL 2021: पृथ्वी और पंत की फिफ्टी, DC ने दिया CSK को 173 रनों का टारगेट

सबसे ज्यादा आइपीएल फाइनल खेलने वाली टीमें-

9- CSK

6- MI

3- RCB

2- KKR

2- SRH

1- DC

1- RR

1- PBKS

सीएसके की जीत में इस मैच में रितुराज गायकवाड़ के 70 रन, राबिन उथप्पा के 63 रन, मोइन अली के 16 रन और धौनी के नाबाद 18 रन ने बड़ी भूमिका निभाई। IPL 2021 में दिल्ली ने दोनों लीग मुकाबलों में CSK को हराया था, लेकिन इस बार धौनी ने कोई गलती नहीं की और दिल्ली को कोई मौका नहीं दिया। IPL में अब तक सबसे ज्यादा सीएसके 9 बार प्लेआफ में पहुंची है तो इस मामले में दूसरे नंबर पर मुंबई की टीम है जिसने 6 बार ये कमाल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here