IPL 2021: RCB vs SRH आज, क्या 5 साल बाद टॉप 2 में होगी बैंगलोर की एंट्री

0
708
ipl 2021 RCB vs SRH, Royal challengers bangalore have chance to enter in top 2 after 2016
Advertisement

अबूधाबी। IPL 2021: प्लेआफ में अपनी जगह सुरक्षित करने के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शीर्ष 2016 के बाद पहली बार टॉप दो में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने कोशिश करेगी। RCB बुधवार को IPL 2021 में लगातार हार से पस्त सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी।

अपने पहले IPL खिताब की कवायद में लगी आरसीबी अभी 12 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स पर जीत से आरसीबी का शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ होने वाले लीग चरण के अपने अंतिम मैच से पहले मनोबल बढ़ेगा। अगर आरसीबी अपने अंतिम दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 20 अंक हो जाएंगे और उसके पास शीर्ष दो में पहुंचने का मौका होगा।

बेंगलुरु के 12 मैच में 16 अंक

इस समय बेंगलुरु के पास 12 मैच में 16 अंक हैं। वहीं, हैदराबाद के अलावा बेंगलुरु दिल्ली के खिलाफ भी खेलेगी। अगर ये दोनों मैच बेंगलुरु जीत जाती है तो उसके भी 20 अंक हो जाएंगे। अगर उसका रन-रेट अच्छा रहा तो वो भी टॉप-2 में खत्म कर सकती है। हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत करनी होगी। इसके लिए टीम के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को अपने बल्ले से रंग जमाना होगा। दोनों खिलाड़ी इस सीजन में कमाल के फॉर्म में हैं।

Mumbai Indians: राजस्थान को जमकर धोया, लेकिन प्ले ऑफ पर अभी भी संकट

फॉर्म में हैं मैक्सवेल 

वहीं, मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से कमाल कर ही रहे हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के खिलाफ उनकी 33 गेंद में 57 रन की पारी ने ही टीम को मैच में वापसी कराई थी। जबकि एबी डिविलियर्स का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। फेज-2 में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

वहीं, अगर टीम की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी में बेंगलुरु के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल और शहबाज अहमद स्पिन डिपार्टमेंट की कमान अच्छे से संभाल रहे हैं।

Commonwealth Games 2022: भारतीय Hockey टीमें हटीं, ब्रिटेन को करारा जवाब

अच्छी लय में Virat Kohli

IPL 2021 के दूसरे चरण के शुरू में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से हारने के बाद आरसीबी ने अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर प्लेआफ में जगह बनाई। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम जीत का अपना यह अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। कोहली अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं, लेकिन वह अच्छी लय में दिख रहे हैं। उनके साथ युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने भी अच्छी भूमिका निभाई है।

T20 World Cup: भारत-पाक मैच में विज्ञापनों से हर सेकंड इतना कमाएंगी कंपनियां 

सनराइजर्स के लिए बेहद ख़राब सत्र 

दूसरी तरफ सनराइजर्स IPL 2021 को याद भी नहीं करना चाहेगी। लगातार हार से उसकी टीम प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। उसने 12 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह तालिका में अंतिम स्थान पर है। दूसरे चरण में वह पांच मैचों में केवल एक जीत राजस्थान रायल्स के खिलाफ दर्ज कर पाई है। ऐसे में सनराइजर्स बाकी बचे दोनों मैच जीतकर सत्र का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगी। बल्लेबाजी सनराइजर्स का कमजोर पक्ष बनकर उभरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here