Home Cricket Ipl IPL 2021: एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है RCB और KKR की...

IPL 2021: एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है RCB और KKR की प्लेइंग इलेवन 

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) में एलिमिनेटर मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी, वहीं हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है, क्योंकि दोनों ही टीम का पूरे टूर्नामेंट में अभी तक प्रदर्शन काफी अच्छा है। नॉकआउट मैच होने की वजह से यह मुकाबला आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इस सीजन के बाद वे टीम के लिए बतौर एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलेंगे।

Thomas Cup: भारत ने नीदरलैंड को रौंदा, 5-0 से जीत की दर्ज

RCB में बदलाव की संभावना कम 

RCB के लिए अब तक बैटिंग में ग्लेन मैक्सवेल, देवदत्त पडीक्कल, श्रीकर भरत, कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि बॉलिंग में युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है। टीम चाहेगी कि ये सारी खिलाड़ी एलिमिनेटर मैच में भी शानदार प्रदर्शन करें। पिछले मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी के इस मैच में परिवर्तन करने की संभावना कम है।

SAFF Football Championship में Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

आंद्रे रसेल को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका 

कोलकाता की उम्मीदों का दारोमदार राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल और नीतीश राणा के युवा कन्धों पर रहेगा। त्रिपाठी ने टूर्नामेंट के 14 मैचों में 377,  गिल ने 14 मैचों में 352 और राणा ने 14 मैचों में 347 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी की बजाय कोलकाता की बॉलिंग मजबूत नजर आती है। टीम इस मैच के लिए यदि बदलाव करती है तो शाकिब अल हसन की जगह आंद्रे रसेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ISSF Junior World Championships: भारत ने जीते 16 स्वर्ण समेत 40 मेडल, PM ने दी बधाई

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, श्रीकर भारत, डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन

इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version