Home sports Football SAFF Football Championship में Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की...

SAFF Football Championship में Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

0

नई दिल्ली। माले मे चल रही सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Football Championship) में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) ने कीर्तिमान बनाया। उन्होंने अपने 77वें इंटरनेशनल गोल के साथ ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सुनील के इस गोल के चलते भारत नेपाल को 1-0 से मात देने में सफल रहा। भारतीय कप्तान ने यह गोल 83वें मिनट में किया।

ISSF Junior World Championships: भारत ने जीते 16 स्वर्ण समेत 40 मेडल, PM ने दी बधाई

Sunil Chhetri ने दागा 77वां गोल

कप्तान Sunil Chhetri का यह 123वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। जिसमें वह अपने इंटरनेशनल फुटबॉल करियर का 77वां गोल करने में सफल रहे। इस गोल के जरिए उन्होंने पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पेले ने 92 मुकाबलों में 77 गोल दागे थे।

IPL 2021: क्या चेन्नई जीतेगी खिताब, क्या कहते हैं पिछले सालों के आंकड़े

सर्वाधिक गोल करने वाले तीसरे फुटबॉलर बने Sunil

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत में Sunil Chhetri सबसे ज्यादा गोल करने वाले संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वह संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखौत के 77 गोल की बराबरी पर हैं। छेत्री से आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी हैं। रोनाल्डो के नाम 112 गोल जबकि मेसी के नाम 79 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज हैं।

IPL 2021: एलिमिनेटर में आज भिड़ेंगी RCB और KKR, ये होगी कोहली की रणनीति

मालदीव को हर हाल में हराना होगा 

सात बार सैफ फुटबॉल चैंपयनशिप (SAFF Football Championship) का खिताब जीत चुका भारत अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। इस दौरान भारत ने तीन मैच खेले जिसमें उसने  पांच अंक हासिल किए। जबकि मालदीव और नेपाल के तीन-तीन मैचों से छह अंक हैं। यदि भारत को 16 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में जगह बनानी है तो उसे मेजबान मालदीव के खिलाफ बुधवार को होने वाले अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version