Thomas Cup: भारत ने नीदरलैंड को रौंदा, 5-0 से जीत की दर्ज

0
765
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप (Thomas Cup) में शानदार जीत के साथ शुरूआत की। टीम ने ग्रुप सी के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 5-0 से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। रविवार की रात को खेले गए मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल में जोरान क्वीकेल को 21-12, 21-14 से मात देकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ने रुबेन जिल और टाइस वैन डेर लेक को 21-19 21-12 से शिकस्त देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

SAFF Football Championship में Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

भारत क्लीन स्वीप करने में रहा सफल  

वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता बी साई प्रणीत ने दूसरे एकल मैच में रॉबिन मेसमैन को 21-4, 21-12 से पराजितक भारत को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने दूसरे युगल मुकाबले में एंडी बुइसिक और ब्रायन वासिन्क को 21-12, 21-13 से शिकस्त दी, जबकि समीर वर्मा ने तीसरे और अंतिम एकल मैच में गिज ड्यूज को 21-6 21-11 से हरा दिया। जिससे भारत क्लीन स्वीप करने में सफल रहा।

ISSF Junior World Championships: भारत ने जीते 16 स्वर्ण समेत 40 मेडल, PM ने दी बधाई

सायना नेहवाल को बीच में छोड़ना पड़ा मैच 

इससे पहले उबेर कप फाइनल में रविवार को ही स्टार शटलर सायना नेहवाल को मैच बीच में छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा लेकिन भारत की युवा महिला टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके स्पेन पर 3-2 से जीत दर्ज की। भारत की पुरुष टीम मंगलवार को थामस कप में ताहिती की कमजोर टीम से भिड़ेगी जबकि उबेर कप के ग्रुप बी में महिला टीम का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा।

IPL 2021: क्या चेन्नई जीतेगी खिताब, क्या कहते हैं पिछले सालों के आंकड़े

Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

माले मे चल रही सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Football Championship) में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) ने कीर्तिमान बनाया। उन्होंने अपने 77वें इंटरनेशनल गोल के साथ ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सुनील के इस गोल के चलते भारत नेपाल को 1-0 से मात देने में सफल रहा। भारतीय कप्तान ने यह गोल 83वें मिनट में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here