Home Cricket Ipl IPL 2021: ऐसी हो सकती है राजस्थान और मुंबई की प्लेइंग इलेवन

IPL 2021: ऐसी हो सकती है राजस्थान और मुंबई की प्लेइंग इलेवन

0
IPL 2021 MI vs RR This may be the playing XI of Rajasthan Royals and Mumbai Indians

नई दिल्ली। IPL 2021 में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) के बीच भिड़ंत होनी है। आज होने वाले इस मैच में जो भी टीम हारेगी, उसका सफर इस टूर्नामेंट से लगभद समाप्त हो जाएगा। ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि इस मैच को प्लेआफ की रेस से जोड़कर देखा जा रहा है। राजस्थान और मुंबई की टीम इस समय एक जैसी स्थिति में हैं। ऐसे में इस मैच से पहले जान लीजिए कि कौन सी टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

ISSF Junior World Championship: ऐश्वर्य और नामया ने भारत को दिलाए 2 गोल्ड

बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत कम बदलाव करना पसंद करते हैं। ऐसे में संभावित तौर पर देखें तो प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। हालांकि, पिछले मैच में थोड़ी बहुत चोट झेलने वाले सौरभ तिवारी अगर फिट नहीं होते हैं तो फिर इशान किशन को फिर से मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा मुंबई की टीम में किसी भी बदलाव की गुंजाइश नहीं है। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड की फार्म चिंता का विषय बनी हुई है। इससे टीम निपटने का पूरा प्रयास करेगी।

Pro Kabaddi League 2021: 8वां सीजन 22 दिसंबर से, मेजबानी की दौड़ में ये शहर शामिल

वहीं, अगर Rajastah Royals की बात करें तो शायद ये सच है कि IPL 2021 में सबसे ज्यादा बदलाव संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली टीम राजस्थान में हुए हैं। यहां तक कि पिछला मैच शानदार अंदाज में जीतने के बावजूद कुछ बदलाव मुंबई के खिलाफ भी टीम कर सकती है। हालांकि, जो संभावित टीम है, उस पर एक नजर डालें तो ये बैलेंस टीम नजर आती है, जिसमें 3 तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और एक तेज गति से गेंदबाजी करने वाला आलराउंडर है।

IPL 2021: मुंबई और राजस्थान में भिड़ंत आज, जो टीम हारी जाएगी घर

Rajasthan Royals: संभावित प्लेइंग इलेवन

एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे,  राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।

Mumbai Indians: संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव,  किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नैथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version