IPL 2021: पहले प्लेऑफ में CSK से भिड़ेगी DC, जो जीता उसे फाइनल का टिकट

847
Advertisement

दुबई । IPL 2021 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में आज तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पिछले सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। शाम 7.30 बजे से होने वाले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में एंट्री लेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। उस टीम को दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता से खेलना होगा।

IPL 2021 में दिल्ली ने लीग चरण में पहला स्थान हासिल किया है, टीम को आखिरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया था। तब केएस भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर बेंगलुरु को जीत दिलाई थी।

2036 Olympics खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा भारत

दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने IPL 2021 लीग चरण में दूसरा स्थान हासिल किया है, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पिछले तीन मुकाबलों में उसे राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। दिल्ली के खिलाफ तो चेन्नई की टीम पिछले चार मैच हारी है।

मिलेगा पहला फाइनलिस्ट

रविवार शाम को IPL 2021 का क्वालीफायर 1 खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनेगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। टीम को एलिमिनेटर यानी बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे का इंतजार करना होगा। जो टीम जितेगी वह क्वालीफायर में हारने वाली टीम से खेलेगी। यहां जिस टीम को जीत मिलेगी वह फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी।

दिल्ली और चेन्नई हेड टू हेड

इस सीजन की बात करें तो दिल्ली की टीम चेन्नई पर भारी पड़ी है। भारत में पहले चरण के मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं यूएई में हुए मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिल कर दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाई। अब इस सीजन में तीसरी बार दोनों टीमों आमने सामने होने वाली हैं। IPL के अब तक के सारे सीजन की बात करें तो दोनों टीमें 25 बार आपस में खेल चुकी हैं। 10 में दिल्ली तो वहीं 15 में चेन्नई को जीत मिली है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply