Boxing Federation: सेना के नरेंद्र राणा होंगे टीम इंडिया के चीफ कोच

0
1042
Boxing Federation Army's Narendra Rana will be the Chief Coach of men's team latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली. Boxing: भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) ने इस महीने की विश्व चैंपियनशिप से पहले सीए कुट्टप्पा की जगह सेना खेल संस्थान के नरेंद्र राणा को पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। इसके साथ ही पुरुषों के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा के कार्यकाल को भी आगे बढ़ाने की संभावना काफी कम है। एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता और चार बार के राष्ट्रीय चैंपियन 49 वर्षीय राणा सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के अनुभवी कोच रह चुके हैं।

नरेंद्र राणा ने विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अमित पंघाल और मनीष कौशिक को उनके करियर के विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित किया है। वह पुणे में सेना खेल संस्थान (एएसआई) में कार्यरत हैं, जिसे एम सुरंजय सिंह, विकास कृष्ण, शिव थापा और एल देवेंद्रो सिंह जैसे प्रतिभा की खोज करने का श्रेय दिया जाता है। कुट्टप्पा ने एजेंसी से इस बात की पुष्टि की।

2036 Olympics खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा भारत

उन्होंने कहा, ‘हां, राणा मेरी जगह लेंगे। मैं अब मुख्य कोच नहीं रहूंगा लेकिन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बना रहूंगा।’ टोक्यो ओलंपिक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद Indian Boxing में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय महासंघ ने भी टोक्यो के प्रदर्शन को उम्मीदों से कमतर आंका था। पहले ही महिला टीम के हाई परफॉर्मेंस निदेशक रैफेल बर्गमास्को के अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया गया।

महिला टीम के मुख्य कोच मोहम्मद अली कमर को भी बदला जा सकता है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने मुक्केबाजी में अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा था जिसमें पांच पुरुष और चार महिला खिलाड़ी शामिल थे। इसमें सिर्फ लवलीना बोरगोहेन ही कांस्य पदक हासिल कर सकीं। यह इन खेलों में पिछले 9 साल में मुक्केबाजी में देश का पहला पदक था। Indian Boxers ने Tokyo Olympics से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे इन खेलों में उनसे अधिक पदकों की उम्मीद थी।

World Wrestling Championship: अंशु को चोट का नहीं फाइनल की हार का गम

कुट्टप्पा ने 2018 में पुरुष टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाला था। वह द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं और उनके राष्ट्रीय टीम के सहायक स्टाफ रहते हुए विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। नीवा को 2017 में नियुक्त किया गया था और टीम के साथ निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए उनके करार को विश्व चैंपियनशिप तक बढ़ाया गया था। महासंघ के एक सूत्र ने कहा, ‘इस बात की संभावना अधिक है कि उनके अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया जाए।’

24 अक्टूबर से वर्ल्ड चैंपियनशिप 

World Boxing Championship 24 अक्टूबर से सर्बिया के बेलग्रेड में शुरू होगी। भारतीय टीम में एशियाई पदक विजेता दीपक कुमार (51 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) शामिल हैं। टूर्नामेंट में बस कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि 20 अक्टूबर को मुक्केबाजों के रवाना होने से पहले राष्ट्रीय शिविर कब शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here