नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत पर सभी ने यह सोचा था कि शानदार फार्म में चल रही चेन्नई की टीम टॉप पर रहेगी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने सभी कयासों को झुठलाते हुए लीग की पॉइंट टेबल में टॉप पॉजिशन पर कब्जा जमा लिया है। सोमवार रात खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को हराकर इस कारनामे को अंजाम दिया। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में 136 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसे दिल्ली ने 7 विकेट खोकर हांसिल कर लिया।
Vinoo Mankad Trophy 2021: नॉकआउट में पहुंची राजस्थान, गोवा को 156 रनों से पीटा
इस जीत के साथ दिल्ली के अब कुल 20 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं सीएसके की ये लगातार दूसरी हार रही। पिछले मैच में सीएसके को राजस्थान ने हराया था और अब दिल्ली के हाथों उसे हार मिली। अब ये टीम 18 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। हालांकि इस हार का सीएसके पर कोई असर नहीं हुआ क्योंकि ये टीम पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है तो दिल्ली ने भी टाप चार में पहले ही जगह बना ली है।
T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच की मांग बढ़ी, तीन सौ गुना तक महंगे बिक रहे हैं टिकट !!
शिमरोन हेटमायर ने खेली शानदार पारी
दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने अंबाती रायुडू की अर्धशतकीय पारी के दम पर 136 रन का स्कोर बनाया। वहीं दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। हेटमायर 18 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दो-दो विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।