Vinoo Mankad Trophy 2021: नॉकआउट में पहुंची राजस्थान, गोवा को 156 रनों से पीटा

0
1318
Vinoo Mankad Trophy 2021 Rajasthan thrashed Goa by 156 runs, reached in knockout stage
Advertisement

अहमदाबाद। Vinoo Mankad Trophy 2021: मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विनू मांकड ट्रॉफी के एक अहम मुकाबले में राजस्थान ने गोवा को 156 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ राजस्थान ने बीसीसीआई की इस अंडर-19 चैंपियनशिप के नॉकआउट दौर में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। राजस्थान ने निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 292 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में गोवा की पूरी टीम 38.5 ओवर्स में महज 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। राजस्थान की जीत के हीरो उसके ओपनर धर्मवीर सैनी रहे, जिन्होंने 107 रनों की शानदार पारी खेली।

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच की मांग बढ़ी, तीन सौ गुना तक महंगे बिक रहे हैं टिकट !!

vinoo mankad trophy 2021 rajasthan thrashed goa by 156 runs reached in knockout stage
धर्मवीर सैनी… गोवा के खिलाफ खेली शानदार 107 रनों की पारी
Vinoo Mankad Trophy 2021 Rajasthan thrashed Goa by 156 runs, reached in knockout stage2
राजस्थान टीम के कोच एवं अन्य सपोर्टिंग स्टॉफ

Vinoo Mankad Trophy 2021: राजस्थान के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके ओपनर सचिन लखेश्वर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद धर्मवीर सैनी और और अनिरुद्ध सिंह ने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की अच्छी साझेदारी की। अनिरुद्ध 21 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के लिए तीसरे विकेट के लिए धर्मवीर सैनी और निखिल सचदेवा के बीच रिकॉर्ड 174 रनों की साझेदारी हुई।

निखिल 77 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर्स में जयेश पंडिता और पुष्पेंद्र सिंह की तेजतर्रार पारियों के बल पर राजस्थान की टीम 50 ओवर में 292 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। गोवा के लिए लखमेश पवाने ने 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

IPL 2021 में चहल मचा रहे हैं धमाल, चयनकर्ताओं को दे रहे हैं करारा जवाब

गोवा की खराब बल्लेबाजी

राजस्थान के इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। 24 रनों के स्कोर तक गोवा की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ओपनर आर्यन अजय 2 रन बनाकर, कौशल हट्टंगड़ी 4 रन, शुभम गजिनकर 6 और आयुष वरलेकर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। गोवा की बल्लेबाजी कितनी खराब रही इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके 7 खिलाड़ी तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। अगर विकेटकीपर शिवेंद्र ने 53 रनों की पारी नहीं खेली होती तो गोवा के हालात और भी खराब होते। गोवा की पूरी टीम 38.5 ओवर्स में महज 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। राजस्थान के लिए सलाउद्दीन ने 28 रन देकर चार विकेट, जबकि कप्तान पुष्पेंद्र राठौड़ ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय अमेरिया और अनिरुद्ध चौहान के खाते में एक-एक विकेट आया।

उन्मुक्त चंद की टीम SVS ने जीता MCL का खिताब

ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा राजस्थान

गोवा के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ ही राजस्थान ने विनू मांकड ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। Vinoo Mankad Trophy 2021 के एलिट ग्रुप सी में राजस्थान 5 मैचों में 4 जीत के साथ 16 अंकर लेकर दूसरे स्थान पर रहा। पहले स्थान पर हैदराबाद की टीम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here