Home sports Tennis WTA Rankings: जापानी स्टार नाओमी ओसाका टॉप10 से बाहर

WTA Rankings: जापानी स्टार नाओमी ओसाका टॉप10 से बाहर

0

नई दिल्ली। जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) को एक के बाद एक निराश हाथ लग रही हैं। बड़े टूर्नामेंट में लगातार मिल रही पराजय का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है। ताजा डब्लूटीए रैंकिंग्स (WTA Rankings) में ओसाका टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गई हैं। वह पांच स्थानों के नुकसान के साथ 12वें स्थान पर खिसक गई है।

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच की मांग बढ़ी, तीन सौ गुना तक महंगे बिक रहे हैं टिकट !!

2018 के बाद पहली बार ओसाका शीर्ष 10 से बाहर 

2018 के बाद यह पहला अवसर है जब ओसाका शीर्ष 10 से बाहर हुई हैं। उस समय उन्होंने यूएस ओपन जीतकर पहली बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में भी मिला था।

IPL 2021 में चहल मचा रहे हैं धमाल, चयनकर्ताओं को दे रहे हैं करारा जवाब

टोक्यो ओलंपिक और अमेरिकी ओपन में मिली थी शिकस्त 

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को टोक्यो ओलंपिक और उसके बाद अमेरिकी ओपन में भी तीसरे दौरे में शिकस्त सामना करना पड़ा। इससे पहले इसी साल उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की वजह से फ्रेंच ओपन और विंबलडन से अपना नाम वापस ले लिया था।

उन्मुक्त चंद की टीम SVS ने जीता MCL का खिताब

गार्बिन और मारिया को मिला फायदा 

बात करें ताजा WTA Rankings की तो दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता गार्बिन मुगुरूजा को हाल ही में शिकागो फॉल टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट जीतने का फायदा मिला और वह अब तीन स्थान की छलांग के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनके अलावा मारिया सकारी एक स्थान और बेलिंडा बेंसिस दो स्थान के फायदे के साथ क्रमश: नौवें और दसवें पायदान पर पहुंच गई हैं।

गार्बिन मुगुरुजा ने जीता Chicago Fall Tennis Classic खिताब

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विश्व की नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा (Garbine Muguruza) ने शिकागो फाल टेनिस क्लासिक (Chicago Fall Tennis Classic) के खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी ट्यूनीशिया की ओंस जोबुर को शिकस्त दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version