Home Cricket उन्मुक्त चंद की टीम SVS ने जीता MCL का खिताब

उन्मुक्त चंद की टीम SVS ने जीता MCL का खिताब

0

नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे उन्मुक्त चंद ने अपनी टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स (SVS) को माइनर क्रिकेट लीग (MCL) का चैंपियन बना दिया है। सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स (SVS) ने फाइनल में न्यू जर्सी स्टैलियन्स को परास्त किया। फाइनल मैच 3 अक्टूबर को खेला गया। न्यू जर्सी स्टैलियन्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनका यह फैसला हालांकि कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ और अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। न्यू जर्सी स्टैलियन्स 20 ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गया। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम कम से कम 170 का स्कोर जरूर बना लेगी।

IPL 2021: Umran Malik ने डेब्यू मैच में ही बनाया ये रिकॉर्ड

SVS को मिला 142 रन का टारगेट 

MCL के इस फाइनल मैच में डॉमिनिक रिखी ने 42 और सैटेजा मुक्कमाला ने 31 रनों की पारी खेली। कुलविंदर सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि सौरभ, रोशन और प्रणय ने दो-दो विकेट चटकाने में सफल रहे। जवाब में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने ठोस शुरुआत की। राहुल जरीवाला और उन्मुक्त ने मिलकर 3.5 ओवर में 28 रन बनाए। राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद उन्मुक्त 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

IPL 2021: चेन्नई और दिल्ली में मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मैन ऑफ द मैच रहे नरसिंह

नरसिंह देवनारायण ने 43 गेंद पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसके अलावा रोशन ने 31 रनों की नॉटआउट पारी खेली। सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने 18.1 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर 142 रन बनाकर मैच छह विकेट से अपने नाम किया । इसके साथ ही SVS की टीम Minor Cricket League (MCL) का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। 

IPL 2021 के प्लेआफ में ये तीन टीमें जगह बनाने में हुई सफल, ये टीमें हुई बाहर 

Umran Malik ने डेब्यू मैच में ही बनाया ये रिकॉर्ड

जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) ने IPL2021 में अपने डेब्यू मैच में ही अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया। उमरान ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ इस टी20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के लिए रविवार को पदार्पण किया। Umran Malik ने इस दौरान 150.06 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर नया रिकॉर्ड बना दिया। यह इस सीजन में किसी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version