नई दिल्ली। चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के14 वें सीजन में अपने अभियान का आगाज 9 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेगी। इससे पहले ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड 7 दिन का क्वारैंटाइन खत्म करके टीम से जुड़ गए हैं और ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं।
IPL 2021: RCB के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने दी कोरोना को मात
चेन्नई में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े पोलार्ड
गौरतलब है कि चेन्नई में मुंबई इंडियंस के कैंप में उनकी अनुपस्थिति से सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे थे कि शायद कीरोन टूर्नामेंट में देर से शामिल होंगे। ANI से बात करते हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि वह चेन्नई में मुंबई की टीम से जुड़ गए हैं। उनके सात दिनों की क्वारैंटाइन अवधि समाप्त हो गई है। वे वेस्टइंडीज से आकर चेन्नई में मुंबई की यूनिट में शामिल हो गए हैं। BCCI मानक संचालन प्रक्रिया द्वारा निर्धारित उनकी क्वारैंटाइन अवधि हाल ही में समाप्त हुई है। इसी वजह से वे टीम के साथ ट्रेनिंग करते नहीं दिख रहे थे।
IPL 2021: रिषभ पंत की इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर
इन खिलाड़ियों को मिली थी क्वारैंटाइन से छूट
IPL की एसओपी के अनुसार उन खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन से छूट दी गई थी, जिन्होंने इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीमित ओवरों के फॉर्मेट के भाग लिया था। और वहां बनाए गए बायो बबल का हिस्सा थे। बशर्ते उन्हें उस सीरीज के लिए बनाए गए बायो बबल से सीधे बस या चार्टेड फ्लाइट से अपनी फ्रेंचाइजी के होटल पहुंचना था। बायो बबल से संबंधित प्रोटोकॉल का उल्लंघन पर BCCI ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Hockey : भारतीय हॉकी टीम ने प्रैक्टिस मैच 4-3 से जीता
विराट कोहली भी हैं क्वारैंटाइन
इस वजह से RCB के कप्तान विराट कोहली भी क्वारैंटाइन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद उन्होंने बायो बबल छोड़ दिया था। वह 1 अप्रैल को RCB से जुड़े। सलामी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी आरसीबी टीम से उसी दिन जुड़े। दोनों क्वारैंटाइन में हैं और कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव के आने के बाद ही वे अभ्यास सत्र में भाग ले सकेंगे। इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतजार है।