नई दिल्ली। इंडियन मेंस हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) ने अर्जेन्टीना दौरे की सकारात्मक शुरुआत की है। इंडियन मेंस हॉकी टीम ने गत ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना को पहले प्रैक्टिस मैच में 4-3 से परास्त कर दिया।
Sardegna Open : पहले दौर में हारकर Sumit Nagal हुए बाहर
दोनों टीमों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
मंगलवार रात हुए इस मुकाबले में भारत की ओर से निलाकांत शर्मा (16वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (28वें मिनट), रुपिंदर पाल सिंह (33वें मिनट) और वरुण कुमार (47वें मिनट) ने गोल किए। मेजबान टीम की ओर से ड्रैग फ्लिकर लिएंड्रो तोलिनी (35 और 53वें मिनट) ने दो जबकि मासियो कासेला (41वें मिनट) ने एक गोल दागा। दोनों ही टीमों ने पहले क्वार्टर में धीमी शुरुआत की लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में तेजी दिखाते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया।
हिमा दास और दुती चंद World Athletics रिले टीम में
भारत का आक्रामक प्रदर्शन
शिलानंद लाकड़ा ने भारत के पहले गोल की नींव रखी। उनके सटीक पास पर सर्कल के अंदर मौजूद निलाकांत ने अर्जेन्टीना के गोलकीपर को पीछे छोड़ते हुए भारत को बढ़त दिलाई। अर्जेन्टीना ने भारत के आक्रामक प्रदर्शन का जवाब देते हुए जल्द ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन अनुभवी गोलीकपर पीआर श्रीजेश ने मेजबान टीम की कोशिश को सफल नहीं होने दिया। दिलप्रीत सिंह की बदौलत भारत ने 28वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और हरमनप्रीत ने दमदार शॉट की बदौलत मेहमान टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
Tokyo Olympic के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए Corona vaccination की मांग
भारत ने जारी रखी बढ़त
अर्जेन्टीना ने तीसरे क्वार्टर में मजबूत वापसी की जब तोलिनी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया। भारत ने भी इसके तुरंत बाद पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और अनुभवी रुपिंदर ने गोल करके भारत को 3-1 से आगे कर दिया। अर्जेन्टीना ने हालांकि 42वें मिनट में कासेला की बदौलत एक और गोल दागकर भारत की बढ़त को कम कर दिया। अर्जेन्टीना को इसके बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन युवा भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। भारत ने अंतिम क्वार्टर में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए अपनी बढ़त बरकरार रखी।
भारत ने दर्ज की जीत
दिलप्रीत ने 47वें मिनट में भारत के लिए एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद टीम में वापसी कर रहे वरुण ने गोल कर दिया। तोलिनी ने 53वें मिनट में अर्जेन्टीना की ओर से एक और गोल दागकर स्कोर 3-4 किया लेकिन इसके बाद भारत के डिफेंस ने मेजबान टीम को और गोल नहीं करने दिए और भारत ने जीत दर्ज की।