क्विंटन डी काॅक की बेहतरीन पारी, Mumbai Indians ने खड़ा किया 209 रनों का लक्ष्य
हैदराबाद को जीत नहीं दिला पाई कप्तान वाॅर्नर का फिफ्टी
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 में Mumbai Indians (MI) पूरी तरह फाॅर्म में लौट आई है। आज एक अहम मुकाबले में मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया। मुंबई के 208 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 174 रन ही बना सकी।
That’s that! @mipaltan win by 34 runs and register another win in #Dream11IPL 2020.#MIvSRH pic.twitter.com/CIZEjDmvXa
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
इससे पहले क्विंटन डी काॅक की अगुवाई में बल्लेबाजों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर Mumbai Indians ने 20 ओवर्स में 208 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पिछले दो मैचों में हैदराबाद के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा था कि मैच रोमांचक होगा। हैदराबाद ने शुरूआत भी उसी अंदाज में की। जाॅनी बेयरस्टोव और कप्तान डेविड वाॅर्नर ने हैदराबाद को तूफानी शुरूआत दी। लेकिन बेयरस्टोव 25 रनों के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे ने भी वाॅर्नर का अच्छा साथ दिया। पांडे ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए। यहां तक भी मैच हैदराबाद के पक्ष में था।
दो विकेट और बदल गया गेम
केन विलियम्सन आज भी असफल रहे। विलियम्सन से हैदराबाद को बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन विलियम्सन महज 3 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। लेकिन हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका लगा प्रियम गर्ग और वार्नर के विकेट गिरने से। एक समय हैदराबाद 3 विकेट पर 130 रन बना चुकी थी। लेकिन 15वें ओवर में प्रियम गर्ग और 16वें ओवर में कप्तान वाॅर्नर के आउट होने से हैदराबाद की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं। अब्दुल समद ने अपनी छोटी सी पारी में अच्छे हाथ दिखाए। लेकिन वो भी टीम को जीत की पटरी पर नहीं ला पाए।
A well made half-century for @davidwarner31, first in #Dream11IPL 2020.#Dream11IPL pic.twitter.com/3EILtOFLaM
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
डेविड वॉर्नर ने IPL में अपनी रिकॉर्ड 45वीं फिफ्टी लगाई। वॉर्नर लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वॉर्नर के बाद सुरेश रैना और रोहित शर्मा के नाम लीग में 38-38 फिफ्टी हैं। वहीं, विराट कोहली और शिखर धवन ने अब तक 37 फिफ्टी लगाई हैं।
लगातार चौथे मैच में 200 से ज्यादा रन बने
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indians ने 5 विकेट पर 208 रन बनाए। शारजाह में लगातार चौथे मैच में 200 से ज्यादा रन बने। मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में 61 रन बनाए।
डिकॉक के अलावा हार्दिक पंड्या ने 28, कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 25 और क्रुणान पंड्या ने नाबाद 20 रन बनाए। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल को 2-2 विकेट मिला। वहीं, राशिद खान को 1 विकेट मिला।
IPL 2020 में फिक्सिंग का साया, एक खिलाड़ी से साधा संपर्क
Mumbai Indians: डिकॉक और किशन के बीच 78 रन की पार्टनरशिप
क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप हुई। डिकॉक ने 39 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। इसके बाद किशन ने 23 बॉल पर 31 रन बनाए। उन्हें संदीप शर्मा ने आउट किया।
शारजाह में पावरप्ले में सबसे कम रन
Mumbai Indians की टीम पहले 6 ओवर में सिर्फ 48 रन ही बना सकी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (6) और सूर्यकुमार यादव (18) आउट भी हुए। यह IPL 2020 में शारजाह में खेली गई 7 पारियों में पावरप्ले के दौरान बनाया गया सबसे कम स्कोर है। यह पहली बार है, जब कोई टीम यहां पावरप्ले में 50 रन नहीं बना पाई है।