French Open 2020 के महिला वर्ग में 4th सीड सोफिया केनिन भी चौथे दौर में
नई दिल्ली। गत चैंपियन राफेल नडाल और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव French Open 2020 टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, महिला वर्ग में चौथी सीड सोफिया केनिन भी अंतिम 16 में पहुंच गई हैं।
13वें French Open खिताब की होड़ में लगे नडाल ने इटली के स्टेफानो ट्रेवेगलिया को लगातार सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से मात दी। French Open 2020 के प्री क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा से होगा। नडाल की यह रिकॉर्ड 96वीं जीत थी।
KKR को सवा सात करोड़ का पड़ रहा एक विकेट!
IPL-13: आज दो का धमाल.. CSK हारी तो उबर नहीं पाएगी
नडाल के साथ ही जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी French Open 2020 के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इटली के मार्को सेचिनाटो को 6-1 7-5 6-3 से मात दी। अगले दौर में उनका मुकाबला इटली के जानिक सिनर से होगा।
The @atptour Sweet 16
🇷🇸 Djokovic vs. Khachanov 🇷🇺
🇪🇸 Carreno Busta vs. Altmaier 🇩🇪
🇭🇺 Fucsovics vs. Rublev 🇷🇺
🇧🇬 Dimitrov vs. Tsitsipas 🇬🇷
🇮🇹 Sonego vs. Schwartzman 🇦🇷
🇫🇷 Gaston vs. Thiem 🇦🇹
🇩🇪 Zverev vs. Sinner 🇮🇹
🇺🇸 Korda vs. Nadal 🇪🇸#RolandGarros pic.twitter.com/ijgPO1XEhw— Roland-Garros (@rolandgarros) October 3, 2020
इस बीच एक बड़े उलटफेर में क्वालीफायर जर्मन खिलाड़ी डेनियल अल्तमाएर ने सातवीं सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी को 6-2, 7-6(5), 6-4 से हराया। अल्तमाएर साल 2000 के बाद से French Open 2020 के राउंड 16 में पहुंचने वाले चैथे क्वालीफायर बन गए हैं। तीसरे दौर के एक अन्य मैच में स्पेन के पाब्लो करने बुस्ता ने रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को 6-4, 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर चौथे दौर में स्थान बना लिया।
अन्य मैचों में पांचवीं सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास और 18 वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने अपने विपक्षी खिलाड़ियों के तीसरे सेट में रिटायर होने से चौथे दौर में जगह बना ली। सितसिपास ने स्लोवाकिया के एल्जाज बेदेने को एक घंटे 20 मिनट में 6-1, 6-2, 3-1 से हराया, जबकि दिमित्रोव ने स्पेन के रॉबर्टो कालोर्स बायेना को 64 मिनट में 6-1, 6-3 से हराया।