Home Cricket Ipl #SRHvsDC: जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद ने IPL डेब्यू में दिखाए तेवर

#SRHvsDC: जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद ने IPL डेब्यू में दिखाए तेवर

0

नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के लिए खेलने वाले बल्लेबाज अब्दुल समद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मंगलवार को IPL में डेब्यू किया। उन्हें Sunrisers Hyderabad के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कैप दी। समद ने बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की पारी में 7 गेंदों पर 12 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। इस छोटी सी पारी में उन्होंने एक छक्का और एक चैका लगाया।

18 साल के अब्दुल समद IPL खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं। इस सीजन में खेलने वाले वे जम्मू-कश्मीर के अकेले क्रिकेटर है। Sunrisers Hyderabad ने उन्हें बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा। पिछले साल जम्मू-कश्मीर के दो खिलाड़ी मंजूर डार ने किंग्स इलेवन पंजाब और रसिक सलाम डार ने Mumbai INdians की ओर से डेब्यू किया था। परवेज रसूल IPL खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी थे। वे पूणे वॉरियर्स और हैदराबाद सनराइज की ओर से खेल चुके हैं।

मैच ले लिए हैदराबाद टीम में 2 बदलाव किए गए और केन विलियमसन को मोहम्मद नबी की जगह जबकि ऋद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समद को शामिल किया गया। अब्दुल समाद का जन्म जम्मू कश्मीर के कालाकोट में 28 अक्तूबर 2001 को हुआ था। साल 2018-19 में इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वह दिग्गज भारतीय पेसर इरफान पठान से कोचिंग ले चुके हैं।

समद ने अब तक के अपने फर्स्ट क्लास करियर में 10 मैच खेले हैं और कुल 592 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 112 से ज्यादा का रहा है। उन्होंने 11 टी20 मैच भी खेले हैं और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 240 रन बनाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 विकेट भी हैं। वह लेग स्पिन बोलिंग भी करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version