नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के फेज-2 के तहत बचे हुए 31 मैच अब UAE खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के खास खिलाड़ी स्टीव स्मिथ चोट की वजह से लीग के बाकी बचे 31 मैच छोड़ने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार, स्मिथ कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने जोखिम नहीं लेने का फैसला लिया है। 9 खिलाड़ियों ने पहले ही IPL से नाम वापस ले लिया है। 19 सितंबर से लीग के दूसरे फेज की शुरुआत हो सकती है।
Copa America: पेरू ने पराग्वे को दी मात, अब सेमीफाइनल में ब्राजील से सामना
स्मिथ ने वेस्टइंडीज दौरे से भी नाम वापस लिया था
स्मिथ ने चोट की वजह से हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे से नाम वापस ले लिया था। इसके साथ ही वह अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से भी नाम वापस ले सकते हैं। स्मिथ ने कहा कि मैं पहले फेज में भी कन्फ्यूज्ड था। जब भी मैं बैटिंग के लिए गया, तो मुझे दवा लेना पड़ी थी। एक समय आया जब मुझे लगा कि मैं ठीक हो रहा हूं, पर अब स्थिति फिर से खराब हो गई है।
UWW ने Wrestler सुमित मलिक पर लगाया दो साल का बैन, जानिए क्यों ?
स्मिथ ने IPL 2021 में खेले 6 मैच
एशेज की शुरुआत 8 दिसंबर से हो रही है। इसिलए स्टीव स्मिथ ने यह निर्णय लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस चर्चित सीरीज में स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने एशेज में 14 मैच में 93.76 की औसत से 1,969 रन बनाए थे। इस दौरान स्मिथ ने 8 शतक भी लगाए हैं। स्मिथ ने IPL 2021 में 6 मैच खेले थे। उन्होंने 26 की औसत से 106 रन बनाए थे। IPL सस्पेंड होने पर स्मिथ घर पहुंचने के बाद चोट पर ध्यान देना शुरू किया।
BCCI की घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने की तैयारी
9 खिलाड़ी ले चुके हैं नाम वापस
स्टीव स्मिथ के अलावा पैट कमिंस, जोस बटलर, ओएन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, मोइन अली, मुस्तफिजुर, रहमान और शाकिब अल हसन पहले ही IPL 2021 के फेज -2 से नाम वापस ले चुके हैं। वहीं इंग्लैंड ने पहले ही अपने खिलाड़ियों को वापस लीग खेलने देने से मना कर दिया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिस वोक्स, टॉम करन पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस के खेलने पर सस्पेंस है।