नई दिल्ली। कोपा अमेरिका (Copa America) के मौजूदा सत्र के सबसे रोमांचक मैच में पेरू ने पराग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। ओलिंपिको स्टेडियम पर खेले गए मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 से बराबर था। दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों को रेडकार्ड मिले। पेरू के लिए इटली में जन्मे जियांलुका लापाडुला ने दो गोल दागे।
UWW ने सुमित मलिक पर लगाया दो साल का बैन, जानिए क्यों ?
पेड्रो गालेसे ने अलबर्टो एस्पिनोला का शॉट बचाया
Copa America के इस मैच में शूटआउट में पेरू के गोलकीपर पेड्रो गालेसे ने अलबर्टो एस्पिनोला का शॉट बचा लिया। मिगुल ट्राउको ने गोल करके कोपा अमेरिका 2019 की उपविजेता टीम को एक बार फिर खिताब के करीब पहुंचा दिया। पराग्वे के लिए डेनियल मार्तिनेज और ब्राइयन सामुडियो भी गोल नहीं कर सके।
BCCI की घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने की तैयारी
सेमीफाइनल में पेरू की टक्कर ब्राजील से
पेरू के सैंटियागो ओरमेनो और क्रिस्टियन कुवा के शॉट पराग्वे के गोलकीपर एंटोनी सिल्वा ने रोके। पेरू के लिए शूटआउट में लापाडुला, योतुन, रेनाटो तापिया और ट्राउको ने गोल किए। अब पेरू का सामना सोमवार को Copa America के सेमीफाइनल में ब्राजील से होगा, जिसने उसे ग्रुप चरण में 4-0 से हराया था।
ENGW vs INDW: तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी टीम इंडिया
ब्राजील ने चिली को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा
गत चैम्पियन ब्राजील ने दूसरे हाफ में एक खिलाड़ी को रेडकार्ड मिलने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए चिली को 1-0 से हराकर Copa America के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ब्राजील के लिए एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी लुकास पाकेटा ने दूसरे हाफ में किया। इसके कुछ सेकंड बाद ही गैब्रियल जीसस को रेडकार्ड मिलने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। पाकेटा ने 46वें मिनट में चिली के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो के बायीं ओर से गेंद को नेट में डाला। इसके दो मिनट बाद चिली के यूजेनियो माना को एक उछाल लेती किक से चोट पहुंचाने वाले जीसस को मैदान छोड़ना पड़ा। आखिर में इस मैच में ब्राजील को जीत मिली।