IPL का दूसरा पार्ट, एसआरएच से हिसाब चुकाएगी CSK
नई दिल्ली। IPL-13 का पहला हाॅफ समाप्त हो चुका है। आज से दूसरे चरण के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। लीग का 29वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दुबई में खेला जाएगा। CSK इस मैच में हैदराबाद से पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकाना चाहेगी।
लीग के 14वें मैच में दुबई में ही हैदराबाद ने CSK को 7 रन से हराया था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK को 165 रन का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में CSK की टीम 157 रन ही बना पाई थी। हालांकि अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई भारी पड़ती है। दोनों के बीच आईपीएल में खेले गए 13 मुकाबलों में से चेन्नई ने 9 और हैदराबाद ने 14 जीते हैं। लेकिन IPL-2020 में हैदराबाद ने CSK को मात दी है।
Eroju marokasari 🧡🤞#SRHvCSK #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 @Natarajan_91 pic.twitter.com/6o1O1EpUvI
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 13, 2020
IPL-2020 का फर्स्ट हाफ, लोकेश राहुल टॉप स्कोरर
कोहली का तुरुप का इक्का बने Washington Sundar
डु प्लेसिस CSK के टाॅप स्कोरर
CSK की बल्लेबाजी की बात करें, तो फाफ डु प्लेसिस ही फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने सीजन में खेले 7 मैचों में 307 रन बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 87 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा शेन वॉटसन ने अब तक लीग में 199 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में सैम करन और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है। करन ने सीजन में 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं। वहीं शार्दुल ने 4 मैचों में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने 7 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
Amidst heartbreaks we search for our soul. #Yellove is all we need. 💛 pic.twitter.com/g6jOmodlsB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 10, 2020
हैदराबाद में वॉर्नर-बेयरस्टो टॉप स्कोरर
हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टॉप स्कोरर रहे हैं। वॉर्नर ने 7 मैचों में 2 फिफ्टी के साथ 275 रन और बेयरस्टो ने 7 मैचों में 3 फिफ्टी के साथ 257 रन बनाए हैं। इसके अलावा मनीष पांडे ने भी लीग में अब तक 202 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी करें तो राशिद खान हैदराबाद के सबसे बेहतर गेंदबाज साबित हुए हैं। खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चैथे स्थान पर हैं। राशिद ने अब तक सीजन में 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वहीं, टी नटराजन ने अब तक सीजन में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है।