30 गेंदों पर 4 चैके-2 छक्कों की मदद से लगाया अर्द्धशतक
कोहली सस्ते में आउट, 20 ओवर्स में आरसीबी ने विकेट के नुकसान पर बनाए 163 रन
नई दिल्ली। एबी डीविलियर्स के धुंआधार 50 रनों के दम पर आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में RCB ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया है। मैच जीतने के लिए हैदराबाद को अब 164 रन बनाने होंगे।
RCB की शुरूआत शानदार रही। टीम ने बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद लगातार दो गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। और उनके बाद कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। कोहली के आउट होने के बाद एबी डीविलियर्स ने एक छोर पर तेजी से बल्लेबाजी का मोर्चा संभाले रखा।
नहीं चले कप्तान विराट कोहली
करीब 5 महीने बाद जब विराट कोहली Sunrisers Hyderabad के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो सभी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन कोहली बल्लेबाजी में आज असफल रहे। कोहली 13 गेंदों पर 14 रनों की छोटी सी पारी खेलकर नटराजन का शिकार बन गए। कोहली के आउट होने से उनके फैंस को खासी निराशा हुई।
A dream debut for Natarajan as he picks up the wicket of #RCB Skipper.
Live – https://t.co/iJSJnKDLto #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/0j9fwXdHfR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
फिंच-पडीक्कल की 90 रनों की साझेदारी
RCB की शुरूआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने 42 रनों पर शानदार 56 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर पर एरोन फिंच ने उनका भरपूर साथ दिया। फिंच ने 29 रन बनाए। जिस समय फिंच और पडीक्कल खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि RCB आसानी से बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगा। दोनों के बीच में 90 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। लेकिन दो लगातार गेंदों पर विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया।
Our debutants have arrived and how! 🔥
5️⃣0️⃣ run partnership for our opening pair. 👏🏻 #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/4XhPGGvn7I
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
वहीं, आरसीबी ने 2016 के अलावा 2011 में डेनियल विटोरी और 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में फाइनल खेला था। हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते ही विराट IPL में एक टीम को 50़ मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन जाएंगे।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को इतने मैच जिताए हैं। धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने सीएसके को 100 मैच जिताए हैं।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, RCB में कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 114 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
3️⃣ debutants for RCB tonight! 🤩
Excited, 12th Man Army? 🥳#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/tO0RofEQIQ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
मैदान का रिकार्ड
- इस मैदान पर खेले गए कुल टी-20- 62
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 35
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 122
आमने-सामने
दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं। इसमें हैदराबाद ने 8 जबकि बेंगलुरु ने 6 मैच जीते हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच हुए 4 मैच में 2-2 की बराबरी रही है।