Home sports World Table Tennis: सीडब्ल्यूजी गोल्ड मैडलिस्ट शरत कमल हटे, साथियान करेंगे टीम...

World Table Tennis: सीडब्ल्यूजी गोल्ड मैडलिस्ट शरत कमल हटे, साथियान करेंगे टीम की अगुवाई

0
World Championship CWG Gold Medalist Sharath Kamal Withdraw, Sathiyan will lead the team

नई दिल्ली। World Table Tennis: बर्मिंघम CWG 2022 खेलों में गोल्ड मैडल्स की हैट्रिक लगाने वाले अचंता शरत कमल विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (World Table Tennis Championship) में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताया है। चीन के चेंगदू में 30 सितंबर से 9 अक्तूबर तक आयोति होने वाली इस चैंपियनशिप में अब भारतीय टीम की अगुवाई जी साथियान करेंगे।

Japan Open 2022 के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे एच एस प्रणय

गौरतलब है कि शरत कमल ने CWG 2022 खेलों में पुरुष एकल, युगल और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। World Table Tennis में जी साथियान पुरुष तो 44वीं रैंक की मनिका बत्रा महिला टीम का नेतृत्व करेंगे। मनिका बत्रा राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं। ऐसे में उस हार की निराशा को दूर करने का उनके पास अच्छा मौका होगा। टीम में पुरुष और महिला कोच क्रमशः एस रमन और अनिंदिता चक्रवर्ती और क्रिस एड्रियन पाइफर (मनिका के व्यक्तिगत कोच) शामिल हैं। टीम 25 सितंबर को चेंगदू के लिए रवाना होगी।

अमलान बोरगोहेन बने सबसे तेज भारतीय, 100 मीटर रेस का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया

World Table Tennis में भारतीय टीम

पुरुष टीम : जी साथियान, सानिल शेट्टी, हरमीत देसाई, मनुश शाह और मानव ठक्कर।
महिला टीम : मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, रीत रिष्या, दिया चिताले और स्वास्तिका घोष।

Asia Cup 2022: जाइंट किलर बनी अफगानिस्तान, श्रीलंका के बाद बांग्लादेश को किया ढेर, सुपर 4 में एंट्री

भारतीय फुटबॉल महासंघ चुनावों के लिए जबरदस्त रस्साकशी

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के दो सितंबर को होने वाले चुनाव में पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया और पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे के बीच अध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर होगी। शीर्ष तीन पदों के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पर्चा दाखिल करने के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे तक की समय सीमा थी।

India Vs Hong Kong: जीत के साथ एशिया कप के सुपर-4 का टिकट कटाना चाहेगी टीम इंडिया

निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने दावेदारों की अंतिम सूची जारी की। मोहन बगान और ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। उन्हें गुजरात और अरुणाचल प्रदेश से समर्थन हासिल है। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और 14 कार्यकारी सदस्यों के लिए होगा। छह पूर्व खिलाड़ी बाद में कार्यकारी समिति में शामिल होंगे जिनमें चार पुरुष और दो महिलाएं होंगी। कार्यकारी सदस्यों के लिए 14 ने ही आवेदन किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version