India Vs Hong Kong: जीत के साथ एशिया कप के सुपर-4 का टिकट कटाना चाहेगी टीम इंडिया

0
296
Asia Cup 2022 India Vs Hong Kong Match Preview LIVE Score Updates Rohit Sharma Hardik Pandya
Advertisement

दुबई। India Vs Hong Kong: एशिया कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान की चुनौती ध्वस्त करने वाली टीम इंडिया आज हांगकांग से भिड़ेगी। आज की जीत भारतीय टीम को सुपर-4 में प्रवेश दिला देगी। हालांकि हांगकांग को इतना कमजोर आंकना गलती होगी। यह टीम क्वालिफायर राउंड के सभी मैच जीतकर यहां पहुंची है। India Vs Hong Kong मैच शाम 7.30 बजे से दुबई के इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले दो बार हो चुकी है भारत बनाम हांगकांग भिड़ंत

Asia Cup में भारत और हांगकांग इससे पहले दो बार आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों बार ही टीम ंइडिया को जीत मिली है। 2008 में भारत और हांगकांग के बीच पहली भिड़ंत हुई थी। उस मैच को भारत ने 256 रनों के विशाल अंतर से जीता था। भारत के लिए धोनी और सुरेश रैना ने शानदार शतक जड़ा था।

इसके बाद भारत और हांगकांग के बीच दूसरी भिड़ंत 2018 में हुई थी। इस मैच में शिखर धवन ने शानदार शतक ठोका था। भारत ने 285 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इस मैच में हांगकांग ने भी शानदार पलटवार किया और 259 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था। लेकिन जीत अंततः टीम इंडिया को ही मिली थी।

Janaki Devi Ninja Academy की ओपनिंग कल, एक ही परिसर में मिलेंगी एक दर्जन से अधिक खेलों की सुविधाएं

टॉस जीतकर गेंदबाजी पहली पसंद

दुबई में Asia Cup 2022 के मैचों के दौरान ओस की अहम भूमिका साबित हो रही है। यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही हैं। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान साबित हो रहा है। दूसरी पारी में गेंदबाजी करना खासा मुश्किल हो रहा है। जबकि पहली पारी में गेंदबाजों को स्विंग भी मिल रही है और बाउंस भी। यही कारण है कि अभी तक खेले गए सभी मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती है।

Hardik Pandya: हार्दिक की ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त उछाल, करोड़ों में खेल रहा ये क्रिकेटर

विराट से बड़ी पारी की उम्मीद

हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। खराब फार्म से गुजर रहे विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 35 रन बनाए थे। विराट अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे लेकिन एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। लिहाजा आज के मैच (India Vs Hong Kong) में तो विराट से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी आज एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। लिहाजा इस रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेंगे।

Jasprit Bumrah की चोट में सुधार, इस सीरीज से कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

क्या पंत को मिलेगा मौका

आज के मैच (India Vs Hong Kong) में यह देखना भी रोचक होगा कि ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी जगह दिनेश कार्तिक को जगह दी गई थी। हालंकि कार्तिक को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिल सका। कार्तिक को सिर्फ 2 गेंद खेलने को मिलीं। लेकिन आज के मैच में भी रोहित शर्मा के सामने यह सवाल मौजूद रहेगा कि दोनों विकेट कीपर्स में से किसे खिलाएं। पहले मैच में सभी अनुमानों के खिलाफ जाकर उन्होंने पंत पर कार्तिक को तरजीह दी थी।

US Open 2022: ‘सेरेना-सेरेना’ की गूंज के बीच दूसरे दौर में विलियम्स, सितसिपास-हालेप बाहर

India Vs Hong Kong: टीमें-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

हांगकांग : निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, एजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्काट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here