Home Cricket Jasprit Bumrah की चोट में सुधार, इस सीरीज से कर सकते हैं...

Jasprit Bumrah की चोट में सुधार, इस सीरीज से कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

0
Jasprit Bumrah Recovering well, may play t20 series against australia or south africa

नई दिल्ली। Jasprit Bumrah : चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई सहित उनके तमाम प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि यह स्टार गेंदबाज जल्दी से जल्दी फिट होकर मैदान पर वापसी करे। हालांकि अब इस तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं कि जसप्रीत बुमराह जल्दी ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे। उनके अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली टी20 मैचों की सीरीज में टीम के साथ जुड़ने की पूरी संभावना है।

US Open 2022: ‘सेरेना-सेरेना’ की गूंज के बीच दूसरे दौर में विलियम्स, सितसिपास-हालेप बाहर

Japan Open 2022: लक्ष्य सेन और साइना करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई, सिंधू की खलेगी कमी

टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी उम्मीद

BCCI और एनसीए अधिकारियों का भी कहना है कि बुमराह की रिकवरी की स्पीड काफी अच्छी है और वो अगले महीने मैदान पर वापसी कर सकते हैं। दरअसल, पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि चोट के कारण Jasprit Bumrah टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। लेकिन अब उनके ठीक होने की खबरों से बीसीसीआई सहित टीम इंडिया के उनके साथियों ने भी राहत की सांस ली है।

World Wrestling Championships 2022: विनेश फोगाट और सोनम मलिक करेंगी भारतीय दल का नेतृत्व

Asia Cup 2022 में आज बांग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान, जीते तो सुपर-4 में जगह पक्की

BCCI अधिकारियों का कहना है कि बुमराह लगातार अपने फीजियो के संपर्क में हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 तक फिट हो जाएंगे। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। टीम प्रबंधन चाहता है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हों। बीते कुछ सालों के दौरान Jasprit Bumrah गेंदबाजी में भारत का सबसे कारगर हथियार रहे हैं। टी20 मैचों में भी उनके खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल होता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version