Home Cricket Hardik Pandya: हार्दिक की ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त उछाल, करोड़ों में खेल...

Hardik Pandya: हार्दिक की ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त उछाल, करोड़ों में खेल रहा ये क्रिकेटर

0
Huge jump in Hardik Pandya brand value, this cricketer playing in crores

नई दिल्ली। Hardik Pandya: पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पांचों अंगुलियां इन दिनों घी में हैं। हार्दिक पहले कुछ सालों में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। हालिया समय में उनकी फार्म जबर्दस्त रही है और अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनके जबर्दस्त प्रदर्शन ने उनकी ब्रांड वैल्यू को आसमान में पहुंचा दिया है। इसी प्रदर्शन का असर है कि आधार दर्जन से अधिक ब्रांड हार्दिक को साइन करने के लिए कतार में हैं। ये हाल तो तब है जबकि Hardik Pandya ने प्रति दिन की अपनी फीस भी बढ़ा दी है।

Jasprit Bumrah की चोट में सुधार, इस सीरीज से कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

हार्दिक के ब्रांड मैनेजर RISE स्पोर्ट्स की मानें तो आधा दर्जन से अधिक बड़े ब्रांड हार्दिक को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। इसके लिए वो कितनी भी फीस देने को तैयार हैं। Hardik Pandya की एंडोर्समेंट फीस भी आसमान में पहुंच चुकी है। वो ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 2 करोड़ रूपए तक फीस ले रहे हैं। ये असर है हार्दिक की लाजवाब परफॉर्मेंस का। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद हार्दिक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं बतौर कप्तान भी उन्होंने अपने आप को साबित करके दिखाया है।

Japan Open 2022: लक्ष्य सेन और साइना करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई, सिंधू की खलेगी कमी

किस कदर बढ़ी Hardik Pandya की ब्रांड वैल्यू

– हार्दिक पांड्या की ब्रांड वैल्यू लगभग 30-40% बढ़ी।

– उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट शुल्क बढ़कर लगभग 2 करोड़ प्रतिदिन हो गया है।

– हार्दिक किसी ब्रांड की एड को पूरा करने के लिए कम से कम दो दिनों का वक्त ले रहे हैं इसका मतलब ये है कि उन्हें प्रति ब्रांड 4 करोड़ रुपये कम से कम मिल रहे हैं।

– हार्दिक फिलहाल लगभग 8-10 ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं और आने वाले दिनों में 5-6 और घोषणाएं की जाएंगी।

– उनका द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रचार का मूल्य लगभग 40 लाख रुपये प्रति पोस्ट है।

– पंड्या अब सोशल मीडिया पर विराट और रोहित के बाद तीसरे सर्वाधिक फालो किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं।

US Open 2022: ‘सेरेना-सेरेना’ की गूंज के बीच दूसरे दौर में विलियम्स, सितसिपास-हालेप बाहर

ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त उछाल

हार्दिक की ब्रांड वैल्यू में और इजाफा होना तय है। 24 घंटे पहले ही Hardik Pandya को मेन्स लाइफस्टाइल ब्रांड विलेन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था। अब आइपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब जितवाने वाले कप्तान की ब्रैंड वैल्यू और भी बढ़ने की उम्मीद है। हार्दिक का प्रदर्शन विज्ञापनों की दुनिया में उन्हें और भी मशहूर कर रहा है। उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि बड़े ब्रांड उन्हें खुद से जोड़ना चाहते हैं और इसके लिए वो भारी-भरकम फीस भी चुकाने को तैयार हैं। हार्दिक के पास फिलहाल इव।ज्, मान्स्टर एनर्जी, गल्फ आयल और ड्रीम 11 सहित कई कंपनियां हैं। इस सूची में शीघ्र ही कई और नाम जुड़ने वाले हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version