लुसाने। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (International Weightlifting Federation) को चेतावनी दी है कि अगर डोपिंग और नेतृत्व के मामलों का हल नहीं निकाला गया तो इस खेल को Paris Olympic-2024 से बाहर किया जा सकता है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (International Weightlifting Federation) के हालात दिन-प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं।
Tiger Woods की हालत में सुधार, पैर की सर्जरी के बाद आया होश
कई मामलों का किया था पर्दाफाश
IOC ने पिछली बार डोपिंग रोकने की कोशिशें बेहतर करने के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने का भी जिक्र किया है। पिछले साल जर्मन टीवी ARD ने लंबे समय तक वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (International Weightlifting Federation) के अध्यक्ष रहे थॉमस अजान के कार्यकाल में डोपिंग के मामले छिपाने और वित्तीय अनियमितताओं का पर्दाफाश किया था।
ज्योति गूलिया ने पूर्व विश्व चैंपियन नाजिम काइजेबी को दी पटखनी
अजान ने अपने पद से दिया था त्याग पत्र
इसके बाद अजान ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था। IOC ने पहले ही टोक्यो ओलंपिक में Weightlifting के मेडल और खिलाड़ियों की संख्या में कटौती कर दी है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में खेला जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसको एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा था।
All England Badminton: साइना की राह कठिन, सिंधू को आसान ड्रा
Tokyo Olympics टॉर्च रिले के लिए गाइडलाइन्स जारी
टोक्यो। Corona महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किए गए Tokyo Olympics के लिए टॉर्च रिले एक महीने में शुरू हो जाएगी। रिले 25 मार्च को फुकुशिमा से शुरू होगी । Tokyo Olympics 23 जुलाई से शुरू होंगे। आयोजकों ने गुरुवार को टॉर्च धारकों और रिले में भाग लेने वाले अन्य लोगों के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का ऐलान कर दिया है। साथ ही गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि बिना सूचना के रिले के मार्ग में बदलाव किया जा सकता है। Tokyo Olympics आयोजन समिति के उप महानिदेशक ने कहा, ‘कोई नारेबाजी या शोर नहीं होगा। तालियां बजा सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।’