नई दिल्ली। जापान में होने वाले Tokyo Olympics की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता ‘नई दिल्ली नेशनल मैराथन 2021’ का आयोजन दिल्ली में सात मार्च को होगा। इस आयोजन को भारतीय एथलेटिक्स संघ (AFI) से मान्यता मिली है। रशपाल सिंह और ज्योति गावटे ने 2020 सीजन में क्रमशः दो घंटे 23 मिनट एवं 29 सेकेंड और दो घंटे 50 मिनट एवं 37 सेकेंड के साथ पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते थे।
ICC Test Rankings में तीसरे नम्बर पर पहुंचे joe root
AFI ने कहा कि, ”एजियास फेडरल जीवन बीमा नई दिल्ली नेशनल मैराथन 2021 को भारतीय एथलेटिक्स संघ से मान्यता मिला है और इसका आयोजन नई दिल्ली में सात मार्च को होगा।”
Doctors Premier League (DPL): मैदान पर दमखम दिखाएंगे डॉक्टर्स
उन्होंने कहा कि इस मैराथन में पूर्ण मैराथन के एथलीटों के प्रदर्शन को Tokyo Olympics खेलों में चयन के लिए मान्य माना जाएगा, बशर्ते कि वे विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित योग्यता हासिल करें। पुरुषों और महिलाओं के लिए टोक्यो ओलंपिक मैराथन क्वालीफाइंग समय क्रमशः दो घंटे 11 मिनट एवं 30 सेकेंड और दो घंटे 29 मिनट एवं 30 सेकेंड है।