Home sports Tennis French Open 2021: नडाल का सपना टूटा, फाइनल में जोकोविच

French Open 2021: नडाल का सपना टूटा, फाइनल में जोकोविच

0
French Open 2021 Novak Djokovic beats Rafael Nadal latest sports news

French Open 2021: छठी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच French Open 2021 के फाइनल में पहुंच गए हैं। ग्रैंडस्लैम के सबसे हाईप्रोफाइल मैच में जाकोविच ने पूर्व नंबर 1 राफेल नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से शिकस्त देकर खिताबी जीत की और कदम बढ़ाया। फाइनल में जाकोविच का मुकाबला ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। इस जीत के साथ ही जाकोविच ने 19वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया है। अगर जोकोविच French Open 2021 जीत जाते हैं तो पिछले 50 सालों में यह पहली बार होगा कि किसी खिलाड़ी ने सभी ग्रैंडस्लैम दो-दो बार जीते हों।

Team India की 5 महिला खिलाड़ी खेलेंगी इंग्लैंड की लीग ‘द हंड्रेड’,

पहले सेट में नडाल ने जोकोविच को आसानी से  3-6 से हरा दिया। लेकिन अगले सेट में जोकोविच ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन बाजी जोकोविच के हाथ लगी। उन्होंने 7-6 से  सेट अपने नाम किया। जोकोविच ने चौथा सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

Wrestling: Poland Open से हटी रेसलर अंशु मलिक, जानिए वजह

नडाल V/S जोकोविच आज तक

अब तक दोनों के बीच कुल 58 मैच हो चुके हैं। इसमें से जोकोविच ने 30 और नडाल ने 28 मैच जीते हैं। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में ये दोनों 17 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें नडाल को लीड है। स्पेन के इस खिलाड़ी ने 17 में से 10 मैच जीते हैं। जबकि, जोकोविच सिर्फ 7 ही मैच जीत सके। क्ले कोर्ट की बात की जाए, तो नडाल और जोकोविच के बीच हुए कुल 27 मैचों में से नडाल ने 19 और जोकोविच ने 8 मैच जीते हैं। यह दोनों खिलाड़ी पिछली बार मई में ATP मास्टर्स 1000 रोम के फाइनल में भिड़े थे, जो कि एक क्ले कोर्ट था। इस मैच को नडाल ने 7-5, 1-6, 6-3 से अपने नाम किया था।

World Test Championship Final: टीम इंडिया ने साउथैम्पटन में शुरू की मैच प्रैक्टिस

नडाल-जोकोविच का ग्रैंडस्लैम रिकाॅर्ड

नडाल ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वे रोजर फेडरर के साथ इस मामले में टॉप पर हैं। नडाल के नाम 13 फ्रेंच ओपन खिताब हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 बार यूएस ओपन, 2 बार विम्बलडन और 1 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीता है। जबकि, जोकोविच ने करियर में सिर्फ 1 फ्रेंच ओपन खिताब 2016 में जीता था। इसके अलावा वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब, 5 विम्बलडन खिताब और 3 बार यूएस ओपन खिताब समेत 18 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version