Wimbledon: सेमीफाइनल में जोकोविच को मिली हार, यानिक सिनर फाइनल में; अल्काराज से होगा खिताबी मुकाबला

524
Advertisement

लंदन। Wimbledon: विंबडलन ओपन 2025 के मेंस सिंगल्स के दोनों फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। कार्लोस अल्काराज का सामना अब यानिक सिनर से 13 जुलाई को होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में यानिक सिनर ने नोवाक जोकोविच को एकतरफा मुकाबले में मात दी। सिनर ने 6-3, 6-3, 6-4 से मैच अपने नाम किया। उन्होंने पहली बार विंबडलन ओपन के फाइनल में जगह बनाई है।

चोट से उबरकर सिनर ने कोर्ट पर दिखाया दम

Wimbledon सेमीफाइनल में जीत के बाद यानिक सिनर ने कहा कि यह अद्भुत है, यह दर्शाता है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में सभी तरह से निखर रहा हूं, जो अहम है, मैं आगे बढ़ते रहने और मेहनत करने की कोशिश कर रहा हूं। पांच साल पहले जब मैंने इस सतह पर शुरुआत की थी, तो मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा था। मैं वास्तव में बहुत अच्छी तरह से नहीं चल पाता था, लेकिन अब मैं बहुत बेहतर चल रहा हूं।

सिनर चारों ग्रैंडस्लैम के फाइनल में बना चुके जगह

यानिक सिनर 1995 के बाद पांचवें ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने चारों ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई है। उनसे पहले रोजर फेडरर, राफेल नडाल, एंडी मरे और नोवाक जोकोविच ऐसा कर चुके हैं। वह टेनिस की दुनिया में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने जोकोविच को लगातार पांच मैचों में शिकस्त दी थी। पहले राफेल नडाल थे। Wimbledon सेमीफाइनल में जोकोविच को हराकर सिनर ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

Wimbledon 2025 : सिनियाकोवा-वरबीक ने जीता मिश्रित युगल खिताब, फाइनल में स्टेफनी-सैलिसबरी को शिकस्त

अल्काराज से पार पाना नहीं होगा आसान

अब विंबलडन 2025 का खिताब जीतने के लिए यानिक सिनर का सामना कार्लोस अल्काराज से होगा। उनके लिए अल्काराज से निपटना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि अल्काराज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने Wimbledon सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराया था। सिनर ने अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम जीते हैं। इनमें ऑस्ट्रेलियन ओपन (2024, 2025) और यूएस ओपन (2024) शामिल हैं।

Share this…